Advertisement
निर्विरोध मुख्य पार्षद बने मुकेश
जगदीशपुर : नगर पंचायत के मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. अनुमंडल कार्यालय के सभागार भवन में निर्वाची पदाधिकारी, भोजपुर के उपविकास आयुक्त इनायत खान, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार, एसडीओ बालमुकुंद प्रसाद की उपस्थिति में मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद का चुनाव हुआ. मुख्य पार्षद पद […]
जगदीशपुर : नगर पंचायत के मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. अनुमंडल कार्यालय के सभागार भवन में निर्वाची पदाधिकारी, भोजपुर के उपविकास आयुक्त इनायत खान, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार, एसडीओ बालमुकुंद प्रसाद की उपस्थिति में मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद का चुनाव हुआ.
मुख्य पार्षद पद के लिए मात्र एक ही उम्मीदवार की दावेदारी रही. जगदीशपुर वार्ड नंबर 15 से पहली बार चुनाव जीतनेवाले मुकेश कुमार गुड्डू को कुल 17 वार्ड पार्षदों ने निर्विरोध चुन कर मुख्य पार्षद की कुरसी पर बैठाया. जबकि उप मुख्य पार्षद पद के दो प्रबल दावेदार अर्जुन प्रसाद और संतोष यादव के बीच मुकाबला कुछ दिलचस्प रहा और अंततः बाजी अर्जुन प्रसाद के नाम रहा. नगर पंचायत के कुल 18 वार्ड पार्षदों में 17 वार्ड पार्षदों ने मतदान में हिस्सा लिया, जिसमें अर्जुन प्रसाद को नौ मत तथा संतोष यादव को आठ मत प्राप्त हुए.
इससे एक मत से अर्जुन प्रसाद विजयी रहे और उप मुख्य पार्षद पद की कुरसी अपने नाम किया. जगदीशपुर नगर पंचायत के कुल 18 वार्ड पार्षदों में 17 वार्ड पार्षद ही चुनाव मतदान में हिस्सा लिया. जबकि एक वार्ड पार्षद रंजीत कुमार द्वारा मतदान का बहिष्कार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement