Advertisement
डीएसपी ने सम्मानित किया श्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले कर्मियों को
नौ सौ प्रतिभागियों में से विभिन्न श्रेणियों के सौ विजेताओं को मिले पुरस्कार संयंत्र और इस्पात नगर दोनों में अपशिष्ट पदार्थों के कई अभिनव अनुप्रयोग दुर्गापुर : दुर्गापुर स्टील प्लांट (डीएसपी) ने वर्ष 2016-17 के स्किल्स प्रतियोगिता इनोवेशन कॉम्पीटिशन और बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट कंटिस्ट के विजेता कर्मचारियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया. मुख्य […]
नौ सौ प्रतिभागियों में से विभिन्न श्रेणियों के सौ विजेताओं को मिले पुरस्कार
संयंत्र और इस्पात नगर दोनों में अपशिष्ट पदार्थों के कई अभिनव अनुप्रयोग
दुर्गापुर : दुर्गापुर स्टील प्लांट (डीएसपी) ने वर्ष 2016-17 के स्किल्स प्रतियोगिता इनोवेशन कॉम्पीटिशन और बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट कंटिस्ट के विजेता कर्मचारियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया. मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीइओ) एके रथ, वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.
तीन प्रतियोगिताओं में नौ सौ प्रतिभागियों में से विभिन्न श्रेणियों के सौ विजेताओं को पुरस्कार मिले. डीएसपी ने कर्मचारियों के लिए विभिन्न श्रेणियों में काम कौशल प्रतियोगिताओं की शुरु आत की है. संरचित पोर्टल पर आधारित नवाचार योजना भी पेश की है. कर्मचारी अपने अभिनव योजनाओं को पेश कर सकते है. इनका मूल्यांकन किया जाता है और विजेता घोषित किये जाते हैं. कर्मचारियों और उनके परिजनों को कचरे का पुन: उपयोग करने के साथ-साथ पर्यावरण की रक्षा के लिए अपनी रचनात्मक क्षमता हासिल करने के लिए बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें संयंत्न और इस्पात नगर दोनों में अपशिष्ट पदार्थों के कई अभिनव अनुप्रयोगों को देखा गया. वर्क्स स्किल्स प्रतियोगिताओं की पांच श्रेणियों अर्थात कंप्यूटर ऑपरेशन, बेसिक बेंच फिटिंग, मैनुअल मेटलिक आर्क वेल्डिंग, इंडस्ट्रियल हाइड्रोलिक्स और बेसिक इलेक्तिट्रकल्स एंड मेज़रमेंट में 15 कर्मचारियों ने पुरस्कार जीता. इनोवेशन प्रतियोगिता में कर्मचारियों की कुल 14 टीमें में से 50 ने पुरस्कार जीता. बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट प्रतियोगिता में, कर्मचारियों के परिजनों के लिए 10 पुरस्कार सहित कुल 24 पुरस्कार, विभिन्न नवीन परियोजनाओं के लिए संयंत्न और इस्पात नगर दोनों में प्रभावी रूप से अपशिष्ट सामिग्रयों का उपयोग करने के लिए दिये गये.
मौके पर सीईओ श्री रथ ने कहा कि निरंतर आत्म-विकास के माध्यम से कर्मचारियों की क्षमता को बढ़ावा देना और उनका संवर्धन करना प्रभावी मानव संसाधन प्रबंधन की कसौटी है. कर्मचारियों के प्रयास, कौशल और नवीन क्षमताओं को पहचानने के लिए सम्मान समारोह मात्न प्रयास है. एचआर अभिविन्यास के उच्च स्तर के साथ एक संगठन के रूप में माना जाता है. यह कर्मचारियों को अपनी रचनात्मकता और नवीनता दिखाने के लिए कई सुविधाएं और अवसर प्रदान करता है तथा अपने ज्ञान, कौशल और मनोभाव को भी बेहतर बनाता है. संगठन ने अपने अभिनव एचआरडी हस्तक्षेपों के लिए कई राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार और प्रशंसा प्राप्त की है.
धेमोमेन पिट कोलियरी में डोली गिरी, श्रमिक घायल
सीतारामपुर. धेमोमेन पिट कोलियरी में डोली का ब्रेक फेल हो जाने के कारण डोली अचानक खदान में गिर गयी, जिससे उसमे सवार दर्जनभर श्रमिक घायल हो गये. चार श्रमिकों की हालत गंभीर है.
इनमें रामानंद हरिजन, धराधन कुमार, मुन्ना लाल किस्कू, सीताराम राजवंश शामिल है. जिन्हें कल्ला अस्पताल में भरती कराया गया है. श्रमिको ने बताया कि सब कुछ सही चल रहा था. खदान में ले जाने वाली डोली का ब्रेक फेल हो जाने के कारण डोली खदान में गिर गई. जिससे उसमे सवार सभी श्रमिको को चोटे आई है लेकिन चार श्रिमक गंभीर रूप से घायल हो गये है.
घटना की सूचना मिलते ही सोदपुर क्षेत्रीय महाप्रबंधक समेत सभी अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement