11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाद खत्म: पांचवें दिन दोनों तरफ से दिया गया सुलहनामा, कामगार यूनियन ने आंदाेलन वापस लिया, विधायक राज सिन्हा और ऊर्जा जीएम में सुलह

धनबाद: विधायक राज सिन्हा और ऊर्जा विभाग के महाप्रबधंक सुभाष कुमार सिंह के बीच विवाद के पांचवें दिन समझौता हो गया. दोनों ओर से थाना में सुलहनामा लिखकर दे दिया गया. इधर जीएम के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराने वाले सतीश रजक ने भी सुलहनामा दिया. इस बीच कामगार यूनियन की ओर से पूरे राज्य की […]

धनबाद: विधायक राज सिन्हा और ऊर्जा विभाग के महाप्रबधंक सुभाष कुमार सिंह के बीच विवाद के पांचवें दिन समझौता हो गया. दोनों ओर से थाना में सुलहनामा लिखकर दे दिया गया. इधर जीएम के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराने वाले सतीश रजक ने भी सुलहनामा दिया. इस बीच कामगार यूनियन की ओर से पूरे राज्य की बिजली आपूर्ति ठप कर देने का अल्टीमेटम भी वापस ले लिया गया.
कैसे बढ़े सुलहनामा की ओर कदम : इस मामले में बुधवार तक दोनाें ओर से कोई झुकने को तैयार नहीं था. चर्चा है कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद दोनों बैकफुट पर आये. दोनों ओर के लोगों ने पहल शुरू की और नतीजा आज निकला. जीएम ने अपने कार्यालय से ही सुलहनामा लिखकर वकील के माध्यम से थाना भेज दिया.
इस मामले में मंगलवार को ही जीएम ने अपना पक्ष मुख्यमंत्री को बता दिया था. जबकि विधायक आज मिलने गये थे. इस मामले में जहां जीएम सुभाष कुमार सिंह ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, वहीं विधायक राज सिन्हा ने कहा कि उन्होंने कोई केस नहीं किया था, जीएम ने ही उन पर केस किया था.
सुलह के बाद चाय पर बुलाया : सुलह के बाद दाेनों की दूरियां घट गयी. दोनों ने एक-दूसरे को अपने यहां चाय पीने के लिए बुलाया भी. हालांकि मौके की नजाकत को देखते हुए अभी कुछ दिनों के लिए इसे टाल दिया गया.
क्यों बढ़ी थी दूरी
पॉलिटेक्निक सब स्टेशन का अकेले सांसद पीएन सिंह द्वारा उद्घाटन कर देने से जीएम से विधायक राज सिन्हा खफा थे. सांसद ने जीएम को डायनेमिक कहकर राज के गुस्से को और बढ़ा दिया. हालांकि इसकी भरपाई के लिए ऊर्जा विभाग ने रणनीति बना ली थी. विभाग तेलीपाड़ा सब स्टेशन का उद्घाटन विधायक से करना चाह रहा था, लेकिन इसी बीच यह विवाद हो गया. हालांकि विधायक खेमे के लोगों का कहना है कि बिजली संकट से शहर के लोग त्राहिमाम कर रहे थे और अधिकारी कुछ सुनने को तैयार नहीं थे. विरोध प्रदर्शन के बाद बिजली की स्थिति में कुछ सुधार आया है.
कौन चलायेगा बेलगाम भाजपाइयों पर चाबुक
सत्ता के नशे में मतांध भगवा समर्थकों पर कौन चलायेगा चाबुक. अनुशासित होने का दावा करने वाली भाजपा में कार्यकर्ता, समर्थक स्वछंद हो चुके हैं. सोशल साइट पर बयानों के तीर चला रहे समर्थकों को नियंत्रित करना अब यहां के नेताओं केवश में नहीं लगता. ऐसे अनुशासनहीन कार्यकर्ताओं पर नकेल के लिए पार्टी यहां जिला स्तरीय अनुशासन समिति तक नहीं बना पायी है.
भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह के एक वर्ष के कार्यकाल में पार्टी के अंदर खींच-तान काफी बढ़ गयी है. सोशल साइटों पर भगवा समर्थक अनर्गल पोस्ट डालते रहे हैं. कभी सांसद तो, कभी किसी विधायक तो कभी जिलाध्यक्ष तक पर कमेंट्स किये गये. लेकिन, आज तक किसी पर कार्रवाई नहीं हुई. जिलाध्यक्ष अब तक यहां अनुशासन समिति तक नहीं बना पाये हैं, जहां शिकायत दर्ज करायी जा सके. केवल मीडिया के जरिये ही आनुशासनिक कार्रवाई की धमकी दी जाती है. जिसका फेसबुकिया भाजपाइयों व भगवा समर्थकों पर कोई असर नहीं पड़ता.
जन प्रतिनिधियों के विवाद पर चिंता
भाजपा समर्थकों की एक बैठक आज कृष्णा अग्रवाल के आवास पर हुई. बैठक में सांसद-विधायक के बीच चल रहे विवाद पर चिंता जतायी गयी. कहा गया कि इससे समाज व पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच गलत संदेश जा रहा है. श्री अग्रवाल ने कहा कि जल्द ही एक बड़ी बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय होगी. बैठक में अरुण राय, रामदेव महतो, राज कुमार सिंह नन्की, रूपेश सिन्हा, किशन महाराज, रति रंजन गिरि, अशोक सिन्हा, सुनील उरांव, संतोष कुमार मौजूद थे.
बिजली संकट निदान के लिए कड़े कदम उठायेंगे : सीएम
कोयलांचल में बिजली संकट के निदान के लिए सरकार कड़े कदम उठायेगी. लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई होगी. यह बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को रांची मेें धनबाद के विधायक राज सिन्हा से कही. विधायक ने सीएम को कोयलांचल में व्याप्त बिजली संकट से अवगत कराया. कहा कि जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. कभी मेंटेनेंस के नाम पर तो कभी पेड़ कटाई के नाम पर घंटों बिजली काट दी जाती है. हल्की आंधी भी आये तो 24-24 घंटे तक बत्ती गुल हो जाती है. शिकायत सुनने वाला कोई नहीं है. अधिकारी गैर जिम्मेदार हो गये हैं. भाजपा और सरकार की बदनामी हो रही है. विधायक ने धनबाद में व्याप्त जल संकट से भी सीएम को अवगत कराया. कहा कि बिजली की कमी का रोना रो कर जलापूर्ति नहीं की जाती. शहरी इलाकों में भी अब तक पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा नहीं हुआ है. ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति और भयावह है. गोपीनाथडीह जलापूर्ति योजना का भी उद्घाटन दो माह से टल रहा है. सीएम ने कहा कि बिजली संकट निदान के लिए ऊर्जा विभाग के सचिव को निर्देश दिया गया है. पाइप लाइन बिछाने के मामले को नगर विकास की समीक्षा के दौरान देखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें