20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुकुल कांगड़ी एनआइटी में छात्राएं नहीं कर सकेंगी आवेदन

बोकारो. 15 जून से देश के तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए जोसा काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो रही है. इस जोसा काउंसिलिंग के माध्यम से आइआइटी, एनआइटी, ट्रिपल आइटी व जीएफटीआइ जैसे संस्थानों में प्रवेश मिलेगा. सात चरणों में होने वाली इस प्रक्रिया के लिए निर्देश जारी किये जा चुके है, लेकिन जोसा की […]

बोकारो. 15 जून से देश के तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए जोसा काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो रही है. इस जोसा काउंसिलिंग के माध्यम से आइआइटी, एनआइटी, ट्रिपल आइटी व जीएफटीआइ जैसे संस्थानों में प्रवेश मिलेगा. सात चरणों में होने वाली इस प्रक्रिया के लिए निर्देश जारी किये जा चुके है, लेकिन जोसा की वेबसाइट पर कोर्स चयन से संबंधित निर्देश दिये गये हैं. इसके अनुसार कुछ कोर्सेज को लेकर प्रतिबंध की जानकारी दी गयी है. इसमें कहा गया है कि कुछ आइआइटी, एनआइटी, ट्रिपल आइटी व जीएफटीआइ के कुछ कोर्स में सभी छात्र आवेदन नहीं कर सकते हैं.

निर्धारित हैं शर्ते : जारी सूचना के अनुसार आइअाइटी में ऐसे 14 कोर्स हैं, जहां फिजिकली चैलेंज्ड, कलर ब्लांइडनेस के शिकार छात्र अावेदन नहीं कर सकते हैं. वहीं एनआइटी, ट्रिपल आइटी व जीएफटीआइ के 13 कोर्स के लिए भी प्रतिबंध तय किये गये हैं. इसमें अधिकांश कोर्स माइनिंग और मशीनरी से जुड़े हुए हैं. जिन आइआइटी के कोर्स में आवेदन प्रतिबंधित हैं, उनमें आइअाइटी खड़गपुर, आइअाइटी-आइएसएम धनबाद, आइआइटी रूड़की और आइआइटी बीएचयू शामिल हैं.

आइआइटी : आइआइटी संस्थानों में प्रतिबंधित कोर्स की बात करें, तो अाइआइटी खड़गपुर में चार वर्षीय माइनिंग इंजीनियरिंग, पांच वर्षीय बैचलर व मास्टर इन माइनिंग इंजीनियरिंग, पांच वर्षीय माइनिंग सेफ्टी इंजीनियरिंग कोर्स में कलर ब्लाइंडनेस, वन अाइ विजन और फिजिकली चैलेंज्ड उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकेंगे. यहां के पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड माइनिंग इंजीनियरिंग और पांच वर्षीय एक्सप्लोरेशन जियोफिजिक्स में कलर ब्लाइंडनेस और फिजिकली चैलेंड आवेदन नहीं कर सकेंगे. वैसे छात्र जो आइआइटी खड़गपुर से आर्किटेक्चर की पढ़ाई करना चाहते हैं, उन्हें एएटी टेस्ट क्वालिफाइ करना आवश्यक है. वहीं आइआइटी-आइएसएम धनबाद के माइनिंग इंजीनियरिंग, माइनिंग मशीनरी इंजीनियरिंग, पांच वर्षीय बैचलर मास्टर ऑफ माइनिंग इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग व अप्लाइड जियोफिजिक्स, अप्लाइड जियोलॉजी में कलर ब्लांइडनेश, वन आइ व्यू, फिजिकली चैलेंज्ड उम्मीदवार नामांकन के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त आइआइटी रूड़की के आर्किटेक्चर कोर्स में एएटी टेस्ट पास नहीं किये हुए उम्मीदवार आवेदन के योग्य नहीं माने जायेंगे. आइअाइटी बीएचयू के बैचलर आॅफ माइनिंग इंजीनियरिंग व एंटीग्रेटेड पांच वर्षीय माइनिंग इंजीनियरिंग में कलर ब्लाइंडनेस, वन आइ व्यू और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार आवेदन नहीं करेंगे.

एनआइटी व अन्य

एनआइटी व अन्य ट्रिपल आइटी सहित जीएफटीआइ के प्रतिबंधित कोर्स की बात करें, तो एनआइटी रायपुर में चार वर्षीय माइनिंग इंजीनियरिंग, एनआइटी राउरकेला के माइनिंग इंजीनियरिंग व पांच वर्षीय एंटीग्रेटेड माइनिंग इंजीनियरिंग डूअल कोर्स, वीएनआइटी नागपुर में माइनिंग इंजीनियरिंग, एनआइटी सुरतकल में माइनिंग इंजीनियरिंग व आइआइइएसटी शिवपुर के पांच वर्षीय व चार वर्षीय माइनिंग इंजीनियरिंग में फिजिकली चैंलेंज्ड उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते हैं. एनआइटी राउरकेला के पांच वर्षीय लाइफ साइंस काेर्स में वैसे छात्र ही आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने 10वीं-12वीं में बायोलॉजी लेकर पढ़ाई की हो. इसके अतिरिक्त गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के सभी कोर्स में लड़कियां आवेदन नहीं कर सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें