13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिनी गन फैक्टरी मामले में जब्त सामग्रियों को लाया गया कोर्ट

देवघर: सेशन जज चार लोलार्क दुबे की अदालत में चल रहे सत्रवाद संख्या 195/2016 में पुलिस द्वारा जब्त सामग्रियों को प्रदर्श के लिए मारगोमुंडा पुलिस ने लाया. पुलिस ने मारगोमुंडा थाना के मालखाना में अनुसंधान के दौरान जब्त सामानों काे रखा था. इधर मामले का ट्रायल चल रहा है जिसमें न्यायालय के आदेश पर मालखाना […]

देवघर: सेशन जज चार लोलार्क दुबे की अदालत में चल रहे सत्रवाद संख्या 195/2016 में पुलिस द्वारा जब्त सामग्रियों को प्रदर्श के लिए मारगोमुंडा पुलिस ने लाया. पुलिस ने मारगोमुंडा थाना के मालखाना में अनुसंधान के दौरान जब्त सामानों काे रखा था.

इधर मामले का ट्रायल चल रहा है जिसमें न्यायालय के आदेश पर मालखाना से कोर्ट में सामानों को लाया व प्रदर्श कर पुन: मालखाना भेज दिया गया. सभी सामानों की सूची बनाकर पुलिस ने पहले ही आरोप पत्र दाखिल किया था. प्रदर्श के लिए लाये गये सामान में ड्रील मशीन बड़ा – दो, ड्रील मशीन छोटा – एक, पटरा में कसा हुआ लोहा, लोहे की प्लेट, पिस्टल का बैरल, लोहे पर चिकनाई के लिए प्रयुक्त रैती आदि था.

क्या है मामला
मारगोमुंडा थाना क्षेत्र में मिनीगन फैक्टरी का पुलिस ने उद्भेदन किया था. इस संबंध में कांड संख्या 37/2016 दर्ज कर उस्मान अंसारी को नामजद आरोपित बनाया गया है. आरोपितों के विरुद्ध अवैध हथियार बनाने, आर्म्स एक्ट की धारा लगायी गयी है. मामले की सुनवाई के दौरान आधा दर्जन गवाही हो चुकी है. दर्ज प्राथमिकी में कई अज्ञात लोगों का नाम दर्शाया गया है, लेकिन अनुसंधान के बाद किसी अन्य के नाम का खुलासा नहीं हो पाया. पुलिस ने उस्मान के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किया व ट्रायल चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें