17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची से लेकर बहरागोड़ा तक बनेंगे सार्वजनिक शौचालय

रांची: टाटा स्टील रांची से बहरागोड़ा एनएच 33 के अलग-अलग जगहों पर सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण करेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह कार्य सीएसआर के तहत टाटा स्टील द्वारा किया जायेगा. राज्य की अन्य महत्वपूर्ण सड़कों के किनारे भी विभिन्न कंपनियों द्वारा सीएसआर के तहत सार्वजनिक शौचालय का निर्माण […]

रांची: टाटा स्टील रांची से बहरागोड़ा एनएच 33 के अलग-अलग जगहों पर सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण करेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह कार्य सीएसआर के तहत टाटा स्टील द्वारा किया जायेगा. राज्य की अन्य महत्वपूर्ण सड़कों के किनारे भी विभिन्न कंपनियों द्वारा सीएसआर के तहत सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जायेगा. खुले में शौच से मुक्त(ओडीएफ) की दिशा में यह कारगर कदम होगा. श्री दास शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन सभागार में सीअाअाइ एवं पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा आयोजित ओडीएफ कॉनक्लेव को संबोधित कर रहे थे.

श्री दास ने कहा कि सरकार, कॉरपोरेट सेक्टर, स्वयंसेवी संस्था, मीडिया एवं जनता सभी एक साथ मिलकर झारखंड को 2018 तक ओडीएफ करेंगे. उन्होंने कहा कि विगत दिनों झारखंड में सीएसआर कौंसिल का गठन किया गया. सीएसआर के तहत खर्च किये जाने वाले दो प्रतिशत में से एक प्रतिशत राशि कौंसिल के माध्यम से खर्च करने का प्रावधान किया गया है.
इसके पूर्व पेयजल विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह ने कहा कि राज्य के 25 प्रखंडों, 742 ग्राम पंचायतों तथा 5136 राजस्व ग्रामों को खुले में शौच से मुक्त किया जा चुका है. राज्य के अन्य 35 प्रखंड भी इस माह के अंत तक ओडीएफ हो जाएंगे. राज्य में कुल 12.71 लाख शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है. अभी प्रतिदिन तीन हजार शौचालय बन रहे हैं, जिसे बढ़ाकर पांच हजार प्रति दिन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार पाइप जलापूर्ति से घर-घर पानी देगी.
कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन टाटा स्पंज आयरन लिमिटेड के एमडी संजय पटनायक ने किया. कार्यक्रम में एसबीएम के निदेशक राजेश शर्मा, सीआइआइ राहुल सिंह समेत विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे.
प्रतिवर्ष 20 हजार घरों में शौचालय निर्माण : भास्करन
सीआइआइ झारखंड के चेयरमैन व टाटा स्टील के वीपी सुनील भाष्करन ने कहा कि टाटा स्टील प्रतिवर्ष 20 हजार घरों में शौचालय का निर्माण करायेगी. इसमें लगभग 30 करोड़ रुपये खर्च होंगे. कंपनी द्वारा 60 हजार शौचालय के निर्माण का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि सीअाइआइ राज्य के साथ मिलकर काम कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें