पटना सिटी : एनएच व गांधी सेतु पर दो माह से भी अधिक समय से कायम जाम का सिलसिला शुक्रवार को भी दिखा. वाहनों के बढ़ते दबाव व ओवरटेक से जाम लग रहा था. जाम से निबटने के लिए पुलिस ट्रकों व मालवाहक वाहनों को रोका और यात्री वाहनों को आगे निकाला. एनएच व सेतु पर जाम की वजह से यात्रियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था.
स्थिति यह थी कि महात्मा गांधी सेतु पर जीरो माइल जाम होने की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी पटना से हाजीपुर जानेवाले मार्ग पर थी. इस मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ने से परेशानी और बढ़ गयी थी. इसी प्रकार एनएच के साथ जाम का असर पटना-मसौढ़ी रोड व पुरानी बाइपास में भी दिखा. इन दोनों मार्गों पर भी वाहनों के परिचालन में मुश्किलें आ रही थीं. खासतौर पर सुबह व शाम के समय जाम की समस्या अधिक थी. इतना ही नहीं पीपा पुल पर भी वाहनों का दबाव हाजीपुर से पटना आने वाले मार्ग पर दिखा.