भोपाल : पश्चिमी मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन से उपजे तनाव के बीच शुक्रवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया, जिसमें कांग्रेस की एक महिला विधायक कथित तौर पर लोगों को एक पुलिस थाने में आग लगाने के लिए उकसा रहीं हैं. यह वीडियो ट्वीटर पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने डाला है.
यह वीडियो कल शाम को उस वक्त बनाया गया, जब कांग्रेस की विधायक शकुंतला खटीक शिवपुरी जिले के करेरा पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन कर रही थीं. प्रदेश विधानसभा में खटीक करेरा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं. शकुंतला विरोश प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही थीं और प्रदर्शन के तहत मुख्यमंंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया जा रहा था, तभी स्थानीय पुलिस ने पुतले पर पानी डाल कर उसे बुझा दिया और पानी से विधायक भी भीग गयीं. इसके बाद नाराज होकर विधायक शकुंतला अपने समर्थकों के साथ पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन पर बैठ गयीं. इसी प्रदर्शन के दौरान यह वीडियो बनाया गया था.
MP मे करैरा विधानसभा से काँग्रेस विधायक शकुंतला खटीक, कार्यकर्ताओ को थाने मे आग लगाने हेतु उकसाते हुए।
यही है काँग्रेस का असली चरित्र। pic.twitter.com/EkCXtdOFev
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) June 9, 2017
जिला कांग्रेस प्रवक्ता हरवीर सिंह रघुवंशी ने कहा कि मंदसौर जिले में पुलिस फायरिंग में किसानों के मारे जाने की घटना के विरोध में विधायक प्रदर्शन कर रहीं थी, तभी पुलिस ने उन पर पानी डाल दिया. रघुवंशी ने कहा, ‘‘विधायक ने पुलिस की कार्रवाई से तत्कालिक तौर पर गुस्सा होकर ऐसा कहा होगा, लेकिन उनका इरादा ऐसा नहीं था. क्योंकि कांग्रेस किसी भी प्रकार की हिंसा के खिलाफ है.” घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा प्रवक्ता एवं भोपाल से लोकसभा सांसद आलोक संजर ने कहा कि इस घटना से पता चलता है कि कांग्रेस हिंसा में विश्वास रखती है.