19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शर्मनाक: घर में उल्टा टांग कर पति ने दिया घटना को अंजाम, दूसरी शादी का विरोध करने पर पत्नी को रॉड से मार डाला

बंदरा : पति की दूसरी शादी का विरोध करने की कीमत सकीना खातून (24) को जान देकर चुकानी पड़ी. बुधवार की रात घर में उलटा टांग कर पति मो आशिक ने रॉड से पीट-पीट कर उसकी जान ले ली. घटना पीअर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर छपरा गांव की है. गुरुवार की सुबह पुलिस ने शव […]

बंदरा : पति की दूसरी शादी का विरोध करने की कीमत सकीना खातून (24) को जान देकर चुकानी पड़ी. बुधवार की रात घर में उलटा टांग कर पति मो आशिक ने रॉड से पीट-पीट कर उसकी जान ले ली. घटना पीअर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर छपरा गांव की है. गुरुवार की सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहां से आरोपित पति मो आशिक व ससुर मो सुभान उर्फ नथुनी को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में सकीना के पिता मो शफीक ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
कुढ़नी थाना के बसौली रामचंदरा गांव निवासी मृतका के पिता ने प्राथमिकी में कहा है कि सकीना की शादी 2013 में मो आशिक से हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद से ही पति व ससुर सहित सास हनीदा खातून व ननद ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. कई दिनों तक वे सकीना को खाना-पानी तक नहीं देते थे. वे मायके से एक लाख रुपये लाने को कहते थे. इसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई. लेकिन ससुरालवालों का व्यवहार नहीं बदला. मृतिका की भाभी अंगूरी खातुन ने बताया कि सकीना का पति दूसरी शादी करना चाहता था. इसका वह विरोध करती थी. इससे आशिक काफी नाराज था. वह अक्सर सकीना के साथ मारपीट करता था. उसपर मायके से पैसे लाने का दबाव बनाता था. इनकार करने पर वह बेरहमी से ननद की पिटाई करता था.बुधवार की रात घर में उलटा टांग कर लोहे के रॉड से उसे पीट-पीट कर मार डाला.
वहीं मृतका के पति मो आशिक ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि दो-तीन दिनों से शकीना का पेट खराब था. बीती रात वह शौचालय से निकलते समय कमजोरी के कारण गिर गयी. इससे ही उसकी मौत हो गयी. हालांकि डॉक्टर का नाम पूछने पर उसने नहीं बताया. थानाध्यक्ष धर्मवीर भारती ने बताया कि पोस्टमार्टम से मौत के कारणों का पता चल सकेगा. मृतका के पति व ससुर से पूछताछ की जा रही है.
पंसस ने की बदसलूकी
कुढ़नी बसौली पंचायत के पंसस अनवारुल हक़ मंसूरी और सरपंच नागेन्द्र राय ने बताया कि विवाद होने पर कई बार दोनों पक्षों के बीच पंचायत की गयी थी. इसके बाद भी ससुरालवालों ने सकीना को प्रताड़ित करना जारी रखा. गुरुवार को हत्या की खबर मिली. जब हमलोग आये तो, मतलुपुर के पंसस पति ने हमारे साथ बदसलूकी व गाली-गलौज की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें