इसके अलावा प्रति बोरिंग साढ़े तीन लाख की लागत से 30 डीप बोरिंग कराये जायेंगे. पदाधिकारी ने बताया कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन विधायक व पंचायत प्रतिनिधियों की अनुशंसा पर की जानी है. तालाबों के जीर्णोद्धार को लेकर कई मापदंड तय किये गये हैं. इनमें तालाब का जीएम लैंड में होना, विगत पांच वर्षों में उसका जीर्णोद्धार नहीं किया जाना, तालाब के पास 25 एकड़ कृषि योग्य भूमि उपलब्ध होने के अलावा योजना का चयन ग्राम सभा से पारित किया जाना आदि शामिल हैं.
श्री प्रसाद ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में 50 तालाबों का जीर्णोद्धार करने का लक्ष्य रखा गया था, जिसे विभाग ने सफलता पूर्वक प्राप्त किया है.