7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा कमिंस : टाटा मोटर्स से पहले टाटा कमिंस में ग्रेड समझौता, रांची में हुआ हस्ताक्षर, कर्मियों के वेतन में Rs 12,700 की बढ़ोतरी

जमशेदपुर : टाटा कमिंस में वेतन पुनरीक्षण (ग्रेड रिवीजन) पर प्रबंधन और यूनियन के बीच गुरुवार की रात समझौता हो गया. नया समझौता तीन साल के लिए हुआ है, जो 1 अप्रैल 2016 से लागू माना जायेगा. रांची के शिवानी इंटरनेशनल होटल में रात नौ बजे ग्रेड समझौता पर हस्ताक्षर हुआ. टाटा कमिंस प्रबंधन और […]

जमशेदपुर : टाटा कमिंस में वेतन पुनरीक्षण (ग्रेड रिवीजन) पर प्रबंधन और यूनियन के बीच गुरुवार की रात समझौता हो गया. नया समझौता तीन साल के लिए हुआ है, जो 1 अप्रैल 2016 से लागू माना जायेगा. रांची के शिवानी इंटरनेशनल होटल में रात नौ बजे ग्रेड समझौता पर हस्ताक्षर हुआ. टाटा कमिंस प्रबंधन और टीसी कर्मचारी यूनियन के बीच हुए ग्रेड समझौते के तहत कर्मचारियों के वेतन में एकमुश्त 12 हजार 700 रुपये की मासिक बढ़ोतरी होगी.
मिलेगा 14 माह का एरियर_: टाटा कमिंस के कर्मचारियों को बकाया 14 माह का एरियर भी मिलेगा. शुक्रवार को यूनियन नेतृत्व शहर में इस बात की घोषणा करेगा कि कर्मचारियों को किन- किन भत्तों में कितनी बढ़ोतरी हुई है. ग्रेड रिवीजन समझौता पर प्रबंधन की ओर से एचआर लीडर अनुपमा कॉल, ऑपरेशन हेड शुभंकर चटर्जी, सीनियर जीएम एसपी सिंह, डीजीएम (एचआर) कृष्णा कुमार, दीप्ति माहेश्वरी, भरतकांत, अजितेष मूंगा और यूनियन की ओर से महामंत्री अरुण कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष एहसान अहमद सिराजी, संयुक्त महामंत्री सुमित कुमार, उपाध्यक्ष मनोज कुमार, रमाकांत करुआ, सम्राट चक्रवर्ती, धीरज सिंह, शशि शेखर शुक्ला, प्रभाकर सिंह, रंजन कुमार सिंह, कृष्णा राव ने हस्ताक्षर किया.
छह नहीं पहुंचे सके रांची : यूनियन के छह मेंबरों ने ग्रेड रिवीजन समझौता पर गुरुवार को हस्ताक्षर नहीं कर सके. इनमें यूनियन पूर्व महामंत्री सुशील श्रीवास्तव, चंद्रभूषण पांडेय, रमेश कुमार, तपन कुमार मोहंती, आइ राममूर्ति राजू, राजू प्रसाद शामिल है. इन मेंबरों के शहर से बाहर रहने और औसत से कम बढ़ोतरी से नाराजगी की बात सामने आ रही है.
रात 3 बजे तक नहीं बन सकी थी सहमति : टाटा कमिंस प्रबंधन और टीसी कर्मचारी यूनियन के बीच बुधवार की रात 3 बजे तक वार्ता चली,लेकिन राशि भुगतान को लेकर सहमति नहीं बन सकी. दूसरे दिन गुरुवार को पुन: सुबह 9 बजे प्रबंधन और यूनियन के बीच वार्ता हुई. वार्ता सकारात्मक होने पर प्रबंधन और यूनियन के नेता शाम 6 बजे रांची रवाना हो गये. रांची में इंटक नेता सह यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह से ग्रेड के सभी बिंदुओं पर विस्तारपूर्व बात होने पर रात 9 बजे ग्रेड रिवीजन समझौता पर हस्ताक्षर हुआ.
टीएमएल नेताओं पर सबकी नजर
टाटा कमिंस में ग्रेड रिवीजन पहले होने से टीएमएल में भी ग्रेड रिवीजन टाटा मोटर्स से पहले होगा. इस पर सबकी नजर लगी हुई है. टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन में किसी तरह का कोई विवाद नहीं है. प्रबंधन और यूनियन के बीच वार्ता कई दौर हो गयी है. एेसे में टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस यूनियन की क्या भूमिका होगी. इसको लेकर चरचा गरम होने लगी है.
कमिंस में पहले समझौते से टूटी पुरानी परंपरा
टाटा मोटर्स से पहले टाटा कमिंस में ग्रेड रिवीजन समझौता होने से पूर्व से चली आ रही परंपरा पर विराम लग गया. अब तक टाटा मोटर्स में पहले बोनस और ग्रेड रिवीजन समझौता होता आ रहा था. जमशेदपुर दौरे पर आये यूनियन अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने यूनियन पदाधारियों को टाटा मोटर्स से पहले ग्रेड रिवीजन समझौता कराने के लिए पहल करने को कहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें