19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता को लेकर एक से 15 सितंबर तक चलेगा स्कूलों में अभियान

पटना : राज्य के सभी स्कूलों में एक सितंबर से 15 सितंबर तक स्वच्छता अभियान चलेगा. इसमें बच्चों समेत विद्यालय शिक्षा समिति, अभिभावक और शिक्षकों की भागीदारी होगी. साफ-सफाई और स्वच्छता को लेकर होने वाली प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले बच्चों को विद्यार्थी दूत भी बनाया जायेगा. 15 दिनों तक चलने वाले पखवाड़ा के पहले […]

पटना : राज्य के सभी स्कूलों में एक सितंबर से 15 सितंबर तक स्वच्छता अभियान चलेगा. इसमें बच्चों समेत विद्यालय शिक्षा समिति, अभिभावक और शिक्षकों की भागीदारी होगी. साफ-सफाई और स्वच्छता को लेकर होने वाली प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले बच्चों को विद्यार्थी दूत भी बनाया जायेगा. 15 दिनों तक चलने वाले पखवाड़ा के पहले सप्ताह में विद्यालय शिक्षा समिति और अभिभावकों की बैठक होगी. इसमें साफ-सफाई व स्वच्छता की अच्छी आदतों को बताया जायेगा. वहीं, शिक्षक स्कूलों के शौचालय व पेयजल की सुविधाओं का निरीक्षण करेंगे. अच्छे रख रखाव वाले स्कूल परिसर, साफ सुथरा शौचालय वाला स्कूलों को लेकर जिला, प्रखंड और संकुल स्तर पर प्रतियोगिता होगी.
इसके अलावा स्कूलों में छात्र-छात्राओं के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. स्वच्छता जानकारी को लेकर दीवारों पर नारा लेखन भी होगा. स्वच्छता अभियान के दौरान स्कूल के पुराने रिकॉर्ड व फाइलों को ठीक किया जायेगा और पुराने व टूटे-फूटे सामानों को हटा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें