इधर, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत क्षेत्रीय संयुक्त ट्रेड यूनियन मोरचा की बैठक गुरुवार को हुई. द झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के कार्यालय में हुई इस बैठक में 19 से 21 जून तक आयोजित हड़ताल का मोरचा ने समर्थन किया. वहीं कहा गया कि यदि 14 की बैठक में यूनियन के लोग शामिल हुए, तो किसी उचित न्याय के बगैर मजदूर आंदोलन के साथ विश्वासघात करनेवालों का हर स्तर पर विरोध किया जायेगा.
इधर, आंदोलन संचालित करने के लिए मजदूर यूनियन के महासचिव सनत मुखर्जी के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया गया. इसमें विभिन्न यूनियनों के दो-दो प्रतिनिधि रखे गये हैं. मोरचा की बैठक की अध्यक्षता शंभु नारायण झा व संचालन सनत मुखर्जी ने किया. इस अवसर पर सुखदेव प्रसाद, प्रकाश चंद्र गुप्ता, राजकुमार सिंह, राजू मल्होत्रा, मनु दास व डीएन चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे.