समीक्षात्मक बैठक के दौरान डीएम के बिगड़े बोल कहा, गेट आउट
Advertisement
डीएम ने कहा, बेवकूफ लेडी, तो सीडीपीओ बोलीं, मांइड योर लैंग्वेज
समीक्षात्मक बैठक के दौरान डीएम के बिगड़े बोल कहा, गेट आउट बक्सर : समाहरणालय में गुरुवार को आइसीडीएस व डाॅक्टरों की समीक्षात्मक बैठक के दौरान चौसा सीडीपीओ कविता को बेवकूफ लेडी बोलना डीएम को महंगा पड़ गया. बैठक में सीडीपीओ ने कहा, मांइड योर लैंग्वेज डीएम साहब. इतना कहना था कि जिलाधिकारी रमण कुमार के […]
बक्सर : समाहरणालय में गुरुवार को आइसीडीएस व डाॅक्टरों की समीक्षात्मक बैठक के दौरान चौसा सीडीपीओ कविता को बेवकूफ लेडी बोलना डीएम को महंगा पड़ गया. बैठक में सीडीपीओ ने कहा, मांइड योर लैंग्वेज डीएम साहब. इतना कहना था कि जिलाधिकारी रमण कुमार के फिर बोल बिगड़ गये. उन्होंने सीडीपीओ को गेट आउट कहा, जिसके बाद सीडीपीओ ने फिर जवाब देते हुए कहा कि मैं स्वत: जा रही हूं. काफी देर तक इस बात को लेकर बैठक के बाद भी चर्चा होती रही.
कई अधिकारियों ने बताया कि जिलाधिकारी कर्मचारियों व अधिकारियों से दुर्व्यवहार कर रहे हैं. इस घटना के बाद सीडीपीओ के एक वर्ग में काफी आक्रोश व्याप्त है. समाहरणालय में आइसीडीएस व डॉक्टरों की समीक्षात्मक बैठक चल रही थी. बैठक में गत दिनों सीडीपीओ उपस्थित नहीं हुई थीं. जैसे ही डीएम चौसा सीडीपीओ कविता से समीक्षा की रिपोर्ट लेने लगे. इस दौरान तीन से अधिक बार बेवकूफ लेडी कह कर संबोधित किया, जिसके बाद सीडीपीओ अपना आपा खो बैठी और बैठक के बीच ही डीएम को कहा माइंड योर लैंग्वेज.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement