21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी में शातिर होने पर ही शादी

अजब-गजब . चोरी की बाइक के साथ दो अंतरराज्यीय अपराधी गिरफ्तार पेशा डिक्की तोड़ कर राशि निकालने, पॉकेटमारी करने व बाइक चोरी करने का. इसमें भी प्रतिस्पर्धा. अगर इस पेशे में एक्सपर्ट नहीं बने, तो शादी नहीं होती है. इनका कार्य क्षेत्र उत्तर प्रदेश का मिर्जापुर, कानपुर व वाराणसी है. इस बात का खुलासा कटिहार […]

अजब-गजब . चोरी की बाइक के साथ दो अंतरराज्यीय अपराधी गिरफ्तार

पेशा डिक्की तोड़ कर राशि निकालने, पॉकेटमारी करने व बाइक चोरी करने का. इसमें भी प्रतिस्पर्धा. अगर इस पेशे में एक्सपर्ट नहीं बने, तो शादी नहीं होती है. इनका कार्य क्षेत्र उत्तर प्रदेश का मिर्जापुर, कानपुर व वाराणसी है. इस बात का खुलासा कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र के जोराबगंज के पकड़े गये दो अंतर राज्यीय अपराधियों ने किया. दोनों अपने सरगना जुब्बा यादव के करने पर अररिया आये थे.
अररिया : नगर थाना पुलिस ने डिक्की तोड़वा गिरोह के दो सदस्यों को चोरी की बाइक के साथ बुधवार की शाम को गिरफ्तार किया. दोनों अपराधी दूसरे प्रदेशों में जा कर अापराधिक घटनाओं को अंजाम देता है.
बरामद बाइक संख्या बीआर 06 पी-5833 मोतीझील मुजफ्फरपुर से चुरायी गयी थी. इस मुतल्लिक पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि बुधवार की शाम दोनों अपराधी जीरो माइल अररिया में किसी का डिक्की तोड़ रहे थे. लोगों ने देखा. शोर मचाने पर दोनों अपराधी बाइक से भागने लगे. इसी बीच नगर थाना व एससी-एसटी थाना पुलिस ने दोनों को दबोच लिया. दबोचा गया अपराधी राजा यादव व विजय यादव कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र के जोराबगंज का रहने वाला है. एसपी ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने बताया कि उसका कार्य क्षेत्र उत्तर प्रदेश का मिर्जापुर, कानपुर व वाराणसी रहा है.
दोनों कथित सरगना जुब्बा यादव के निर्देश पर अररिया आये थे. जुब्बा यादव कौन है इस बारे में पुलिस छानबीन कर रही है. अपराधी मूल तौर पर डिक्की तोड़ कर राशि निकालने, पॉकेटमारी करने व बाइक चोरी का धंधा करता है. उन्होंने बताया कि जोराबगंज में रहने वाले अधिकतर लोग इसी तरह के अपराध की घटनाओं को अंजाम देते हैं. बकौल एसपी अपराधियों ने बताया कि जब तक चोरी में कोई युवक गांव का एक्सपर्ट नहीं होता है तब तक युवक की शादी नहीं हो पाती है. इस बात को गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने पत्रकारों के सामने भी खुलासा किया. मौके पर एसडीपीओ केडी सिंह, नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी मौजूद थे. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें