महाराजगंज : महाराजगंज अनुमडंल कार्यालय के सभाकक्ष में महाराजगंज नगर पंचायत के 14 वार्डों के विभिन्न वार्ड पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी जायेगी. उसके बाद नप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव होगा. जिसको लेकर सभी प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मंजीत कुमार ने बताया कि शपथ ग्रहण में शामिल होने वाले वार्ड पार्षद सदस्यों को अपने निर्वाची पदाधिकारी द्वारा जारी किये गये प्रमाण पत्र एवं पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य है.
चुनाव निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर अनुमडंल परिसर के 200 मीटर के दायरे मे धारा-144 लागू कर दी गयी है. शुक्रवार को होने वाले अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव में किसकी जीत होगी, इसको लेकर शहर के हर चौक-चौराहे से लेकर चाय-पान की दुकानों पर चर्चा का बाजार गर्म है. चर्चा है कि नप अध्यक्ष पद के लिए वार्ड संख्या पांच की नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद राजकुमारी देवी तथा वार्ड संख्या 13 की नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद मंजू देवी के बीच मुकाबला है और दोनों प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत पक्की बता रहे हैं. अब सबकी निगाह आज के चुनाव पर टिकी हुई है कि कौन होगा नप का अगला अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष.