बहरागोड़ा : बड़शोल थानांतर्गत जयपुरा हाई स्कूल से सटे मैदान में गुरुवार को खेड़ुआ व गोपालपुर पंचायत की महिलाओं ने अवैध शराब बिक्री बंद करने के लिए बैठक की. महिलाओं ने निर्णय लिया कि गांवों में शराब बंदी अभियान चलाया जायेगा. महिलाओं ने कहा कि शराब के कारण परिवार में कलह हो रहा है. अशांति फैल रही है.
महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहा है. चंदना महाकुड़, मीरा मुखी, राजबाला, सविता बेरा, आरती बेरा, कंचन महाकुड़, सुजाता सिंह, उत्तमा नायक, पारूल सिंह, लखी नायक, सुकनी नायक, शकुंतला नायक, मंजु नायक आदि ने कहा कि गांवों में अवैध शराब की बिक्री बढ़ गयी है. अवैध शराब की भट्ठियां चलायी जी रही है. पुरुष शराब पीकर पत्नियों के साथ मारपीट कर रहे हैं. 10-15 वर्ष के बच्चे भी शराब पीने लगे हैं. पुरुष घर के सामान बेच कर शराब पी रहे हैं. महिलाएं असमय विधवा हो रही हैं. महिलाओं ने कहा कि पांच जून को शराब बंदी के मसले पर मुखिया की उपस्थिति में बैठक की गयी थी. आज तक कोई पहल नहीं हुई. महिलाओं ने कहा कि शराब के खिलाफ अभियान के लिए थाना को ज्ञापन सौंपा जायेगा.