10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में खुलेंगे योग व शिक्षा के उच्च शैक्षणिक संस्थान

मोतिहारी : योग गुरु बाबा रामदेव बिहार में योग एवं शिक्षा के उच्च शैक्षणिक संस्थान खोलेंगे. उन्होंने कहा कि वह सूबे की शिक्षा को शिखर तक ले जायेंगे. ऐसे भी पतंजलि के 70 प्रतिशत इनकम को शिक्षा एवं औद्योगिक विकास पर खर्च करने का लक्ष्य रखा है. बिहार के युवा काफी ऊर्जावान हैं. पहले 80 […]

मोतिहारी : योग गुरु बाबा रामदेव बिहार में योग एवं शिक्षा के उच्च शैक्षणिक संस्थान खोलेंगे. उन्होंने कहा कि वह सूबे की शिक्षा को शिखर तक ले जायेंगे. ऐसे भी पतंजलि के 70 प्रतिशत इनकम को शिक्षा एवं औद्योगिक विकास पर खर्च करने का लक्ष्य रखा है. बिहार के युवा काफी ऊर्जावान हैं. पहले 80 प्रतिशत आइएस व आइपीएस बिहार से होते थे.

योग बल एवं उच्च शैक्षणिक माहौल कायम कर सूबे के युवाओं की प्रतिभा को एक बार फिर से जागृत करने का प्रयास होगा. वह स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित नि:शुल्क योग शिक्षा एवं ध्यान शिविर को संबोधित कर रहे थे. तीन दिवसीय शिविर के पहले दिन गुरुवार को सुबह योग पाठशाला लगी. इसका उद्घाटन केंद्रीय कृषि सह किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने किया. शिविर में प्राणायाम के बीच-बीच में स्वराज, सुराज एवं स्वाधीनता के साथ मोदी सरकार की चर्चा भी हुई.

बिहार में अपार संभावनाओं की चर्चा करते बाबा ने कहा कि कृषि उपज के लिए प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना के साथ बिहार में उद्योग भी लगाया जायेगा. खासकर चंपारण में लीची एवं गन्ना का अधिक उत्पादन होता है. इसका

बिहार में खुलेंगे…
ध्यान रखते हुए यहां एक यूनिट लगाने की योजना पर विचार होगा.स्वदेशी सामान को बढ़ावा िमले स्वदेशी निर्मित सामान के उपयोग को बढ़ावा देने का आह्वान करते हुए कहा कि भारतीय बाजार पर शुरू से ही विदेशी कंपनियों का एकाधिकार रहा है. आज भी देश में 50 लाख करोड़ का व्यवसाय विदेशी कंपनियां कर रही हैं. इसमें 15 लाख करोड़ का व्यवसाय चीनी कंपनियां कर रही हैं. उसके मुनाफे से आतंकियों को फंडिंग कर रहा है. स्वदेशी आंदोलन चला कर राष्ट्र विरोधी ताकतों को मदद करनेवाली विदेशी कंपनियों को ठप कर देना है.
चंपारण में लीची व गन्ना उत्पादन को ध्यान में रख यूनिट लगाने पर विचार
स्वदेशी आंदोलन चला विदेशी कंपनियों के व्यवसाय को ठप करने का आह्वान
आरोग्य एवं दीर्घायु जीवन के लिए नित्य योग साधना अभ्यास की दी नसीहत
आजादी के 70 साल बाद देश में आयी योग व आयुर्वेद को बढ़ावा देने वाली सरकार
सूबे में तीन औद्योगिक यूनिट स्थापना की योग मंच से बाबा ने की घोषणा
दीर्घायु जीवन के लिए
योग साधना जरूरी
योग को जीरो प्रतिशत हेल्थ बजट प्रोग्राम बताते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि आरोग्य एवं दीर्घायु जीवन के लिए योग साधना जरूरी है. योग प्राणायाम से आंतरिक स्वराज एवं बाहरी स्वाधीनता दोनों का विकास होता है. आजादी के 70 साल बाद देश में आज ऐसी सरकार आयी है जो योग एवं आयुर्वेद को बढ़ावा दे रही है. किसानों के उत्पादन का उचित मूल्य िमले देश में किसान की दशा पर चिंता व्यक्त करते बाबा रामदेव ने कहा कि फसल के लागत Âबाकी पेज 15 पर
दीर्घायु जीवन के…
मूल्य से ऊपर किसानों को उत्पादन का उचित मूल्य मिलना चाहिए. आज देश के उपेक्षित किसानों की दशा एवं उत्पादन मूल्य की विसंगतियों को लेकर केंद्र एवं राज्य दोनों सरकार को विचार करने की आवश्यकता है. केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि योग संस्कृति के कोख से पैदा हुआ है. इसे जीवन का अंग बनने की जरूरत है, तभी हम सब स्वस्थ जीवन व्यतित कर सकते हैं. मौके पर मंत्री राधामोहन सिंह व शिवहर सांसद रमा देवी को बाबा ने मंच पर योग की शिक्षा दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें