10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजी से बदलती गयी तसवीर, बनते गये नये समीकरण

सीतामढ़ी : निकाय चुनाव में सीतामढ़ी नगर परिषद में सभापति व उप सभापति पद के लिए लगातार सियासी तस्वीर बदलते रहे और नये समीकरण बनते गये. 18 दिनों तक हुई सौदेबाजी व शह -मात के खेल के बीच अखिरकार कयामत का दिन आ हीं गया. सभापति रहे सुवंश राय ने चुनाव में अपना सिक्का जमाया. […]

सीतामढ़ी : निकाय चुनाव में सीतामढ़ी नगर परिषद में सभापति व उप सभापति पद के लिए लगातार सियासी तस्वीर बदलते रहे और नये समीकरण बनते गये. 18 दिनों तक हुई सौदेबाजी व शह -मात के खेल के बीच अखिरकार कयामत का दिन आ हीं गया. सभापति रहे सुवंश राय ने चुनाव में अपना सिक्का जमाया.

खुद के साथ पत्नी विभा देवी की भी जीत सुनिश्चित की. वहीं अब पत्नी विभा देवी को सभापति बनाने व खुद उपसभापति बनने की तैयारी में लग गये है. सुवंश ने तीसरी बार जीत दर्ज कर हैट्रिक बनायी है. वहीं सभापति का पद सामान्य श्रेणी महिला के लिए आरक्षित होने के चलते उन्होंने वार्ड दो से पत्नी विभा देवी को मैदान में उतारा था, जिन्होंने जीत दर्ज कर सुवंश को राजनीतिक स्तर पर पहली जीत दिला दी है.

उधर, इरशाद, वार्ड 16 की पार्षद ललिता देवी, वार्ड 22 के पार्षद मनोज कुमार व वार्ड 25 के पार्षद अरूण राय ने भी तीसरी बार विजय प्राप्त करते हुए जीत की हैट्रिक बनायी. वार्ड तीन से ओरम खातून व वार्ड बारह से नगीना देवी ने दूसरी बार जीत दर्ज की. सीतामढ़ी नगर परिषद के सभापति रहे सुवंश राय ने वार्ड पांच से, मो इरशाद ने वार्ड छह से जीत दर्ज की है.
वहीं वार्ड दो से निवर्तमान अध्यक्ष सुवंश राय की पत्नी विभा देवी ने जीत दर्ज की है. वार्ड संख्या एक से अजय कुमार, वार्ड दो से विभा देवी, वार्ड तीन से ओरम खातून, वार्ड चार से हलीमा खातून,वार्ड पांच से सुवंश राय, वार्ड छह से मो इरशाद, वार्ड सात से संजय शर्मा, वार्ड आठ से राधा कृष्ण प्रसाद, वार्ड नौ से लक्ष्मण प्रसाद, वार्ड दस से दीपक मस्करा, वार्ड 11 से सीमा देवी, वार्ड बारह से नगीना देवी, वार्ड तेरह से गायत्री देवी, वार्ड 14 से मंजू देवी, वार्ड पंद्रह से वीणा देवी, वार्ड सोलह से ललिता देवी, वार्ड सत्रह से रीता गुप्ता, वार्ड 18 से जितेंद्र प्रसाद, वार्ड 19 से गीता देवी, वार्ड बीस से प्रमोद कुमार, वार्ड इक्कीस से संजू गुप्ता, वार्ड बाइस से मनोज कुमार, वार्ड तेइस से जय नारायण राउत, वार्ड चौबीस से अनिता सिंह, वार्ड पच्चीस से अरुण राय, वार्ड छब्बीस से विश्व राज, वार्ड 27 से आफताब अंजुम बिहारी व वार्ड अट्ठाइस से बिंदु सिंह ने जीत दर्ज की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें