दरभंगा : कौन होगा मेयर यह शहर के साथ-साथ निगम कार्यालय में भी बुधवार को चर्चा का विषय रहा. निगम कार्यालय में दिनभर गहमागहमी बनी रही़ पहली बार मेयर की कुर्सी पर महिला बैठेगी. कल शुक्रवार को निगम को 13 वां मेयर मिल जाएगा़ नये मेयर व डिप्टी मेयर के आगमन को लेकर नगर आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिंह ने संबंधित कक्ष की साफ-सफाई का निर्देश दिया है़
ग्राउंड फ्लोर पर बने कार्यालय को नगर प्रबंघक नरोतम कुमार साम्राज्य व सहायक अभियंता सउद आलम की देख-रेख में साफ किया गया़ साथ ही मेयर के कार्यालय की संरचना में भी बदलाव किया जा रहा है. महिला मेयर के आने को लेकर निगम कर्मी उत्साहित नजर आ रहे है़ं मेयर कक्ष में मौजूद शौचालय कक्ष में बदलाव करते हुए महिला यूरिनल लगाया जा रहा है.