12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएम की छात्राएं सीडी ले डीआइजी से मिलने पहुंचीं

भागलपुर : एसएम कॉलेज की छात्राओं ने बुधवार को रेंज डीआइजी विकास वैभव से मुलाकात की. छात्राओं ने अपने आवेदन में लिखा है कि तीन जून को टीएमबीयू के प्रति कुलपति के साथ उन्होंने या उनका साथ देने आये छात्रों ने कोई दुर्व्यवहार नहीं किया. उनका कहना है कि एसएम कॉलेज में 1995 से चल […]

भागलपुर : एसएम कॉलेज की छात्राओं ने बुधवार को रेंज डीआइजी विकास वैभव से मुलाकात की. छात्राओं ने अपने आवेदन में लिखा है कि तीन जून को टीएमबीयू के प्रति कुलपति के साथ उन्होंने या उनका साथ देने आये छात्रों ने कोई दुर्व्यवहार नहीं किया. उनका कहना है कि एसएम कॉलेज में 1995 से चल रहे व्यावसायिक कोर्स ओएमएसपी को राजभवन से मान्यता नहीं मिलने की बात सामने आने पर वह विवि में शांतिपूर्वक धरना पर बैठी थी. छात्राओं ने बताया कि प्राचार्य द्वारा बार-बार झूठा आश्वासन देने के बाद वह विवि जाने को मजबूर हुई. वीसी के नहीं रहने से वह प्रोवीसी के चेंबर के सामने शांतिपूर्वक धरना पर बैठ गयीं.

उनका साथ देने आये छात्र सोमू राज, चंदन कुमार और उसके शिक्षक दीपक कुमार वर्मा के अलावा अज्ञात 25 पर प्राथमिकी दर्ज की गयी, जो ठीक नहीं है. छात्राओं का कहना है कि झूठे आरोप पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. डीआइजी ने छात्राओं के आवेदन पर एसएसपी से जांच करने का निर्देश दिया. छात्राएं एसएसपी से मिलने पहुंची.

रिटायर्ड स्टेशन मास्टर ने शिकायत की
सबौर थाना क्षेत्र के छोटी हाट इलाके के ररिटायर्ड स्टेशन मास्टर सुरेंद्र नाथ झा ने बुधवार को डीआइजी विकास वैभव से मुलाकात कर छोटी हाट के ही रहने वाले विष्णु झा पर बहू और पोती का मोबाइल से फोटो लेने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की. सुरेंद्र का कहना है कि इस साल 28 मार्च को विष्णु उसके घर की छत पर चढ़ गया और मोबाइल से अश्लील बाते करना लगा और उसकी बहू एवं पोती की मोबाइल से फोटो करने लगा. उसकी बहू ने जब ऐसा करने से मना किया, तो उसने कहा कि वह फोटो लेकर उसे ब्लैकमेल करेगा और ज्यादा बोलेगी तो घर में घुस कर पति और ससुर की गला दबा देगा. सबौर थाने में मामला दर्ज किया गया. बुजुर्ग का कहना है कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही. सुरेंद्र ने बताया कि केस होने के बावजूद विष्णु झा के ससुर अजय झा ने भी धमकी दी. डीआइजी ने लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी को जांच करने का निर्देश दिया.
बुधवार को 100 लोग मिले डीआइजी से
भागलपुर रेंज डीआइजी से मिलने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. उनसे मिलने पर कार्रवाई होने का विश्वास लिये बुधवार को भागलपुर, बांका और नवगछिया जिलों से 100 लोग पहुंचे. लोगों की संख्या ज्यादा होने की वजह से उनके बैठने के लिए परिसर में पेड़ के नीचे कुरसियां लगायी गयी. डीआइजी ने कहा कि लोगों के बैठने के लिए मीटिंग हॉल बनवाने की वह कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा उनके कार्यालय में आने वाले आवेदकों के लिए बैठने की जगह होगी जहां न्यूज पेपर और मैगजीन भी उन्हें उपलब्ध कराया जायेगा. डीआइजी कार्यालय में आने वाले आवेदकों के लिए पहले ही पीने का पानी की व्यवस्था कर दी गयी है. कॉफी मशीन भी लगाया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें