बोकारो: समाधान संस्था की ओर से बुधवार को बोकारो में पर्यावरण संरक्षण के लिए अभियान चलाया गया. इसके तहत जिन राहगीरों के हाथ में प्लास्टिक कैरी बैग या थैले थे, उन्हें जूट के थैले दिये गये. साथ ही उनसे अपील की गयी कि : वह प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग न करें. प्लास्टिक से हमारे पर्यावरण को सबसे अधिक नुकसान हो रहा है.
यह गंदगी का मुख्य कारण है. इससे पहले संस्था के सदस्यों ने मानव शृंखला बना कर शहरवासियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. डीआइजी-कोयलांचल साकेत कुमार सिंह ने 10वीं व 12वीं के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया.
आगे की पढ़ाई जारी रखने और निश्चित लक्ष्य चुनने का सुझाव दिया. छात्रों को बेहतर करने के लिए मोटिवेट किया. डीआइजी श्री सिंह ने फुसरो, धनबाद व अलग शहरों में समाधान संस्था के कार्य की सराहना करते हुए कहा : शिक्षा का दान देकर संस्था एक नये समाज का निर्माण कर रही है. मौके पर दीपा सिंह, आपदा परवीन, रविंदर, अविनाश, प्रतीक भोला, राजा, प्रियंका व अन्य मौजूद थे. पर्यावरण संरक्षण अभियान बोकारो में कई जगहों पर चला.