ग्रामीणों ने एक बदमाश को खदेड़कर पकड़ा
बेंगाबाद : रिवॉल्वर की नोंक पर अपराधियों द्वारा बाइक सवार को रोककर बाइक, नगदी समेत मोबाइल की छिनतई का मामला सामने आया है. विरोध करने पर बाइक सवार की जमकर पिटाई भी की गयी है. जिससे उसका एक पैर टूट गया है. हालांकि सूचना पर घटना को अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों में से एक को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. घटना घुठिया-साठीबाद मुख्य पथ के केंदुआटांड़ जंगल के पास मंगलवार की रात को घटी.
जानकारी के अनुसार साठीबाद निवासी पंकज कुमार बेंगाबाद से अपनी बाइक (जेएच 11 एफ 6086) पर सवार होकर मंगलवार की रात आठ बजे घर लौट रहा था. केंदुआटांड़ जंगल के पास पूर्व से घात लगाये आधा दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने रिवाॅल्वर दिखाकर उसे रोक लिया और उसकी बाइक की चाबी छिन ली. इस दौरान उसके जेब से नगद 1,900 रुपये व मोबाइल भी छिन लिया. बाइक सवार द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने उसके साथ मारपीट भी की. इसी बीच पंकज के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण जुटे और भाग रहे अपराधियों का पीछा शुरू किया.
जंगल में रास्ता भटक जाने के कारण इधर-उधर भाग रहे एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. अपराधी की एक बाइक को भी जब्त किया गया. ग्रामीणों द्वारा पकड़ाया अपराधी मुंगेर का बताया जा रहा है. इधर थाना प्रभारी नीरज सिंह ने बताया कि अब तक पीड़ित द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद ही कार्रवाई की जायेगी.