दोनों युवकों के झांसे में आकर उसने न्यू अलीपुर स्थित उस संस्थान में दाखिला ले लिया. सिंथी इलाके में उसने शुरुआती तौर पर एक लाख 65 हजार रुपये भी संस्थान के नाम से दोनों को दे दिये. पढ़ाई के दौरान उसे पता चला कि संस्थान का कोई रजिस्ट्रेशन ही नहीं है, जिससे उसे पढ़ाई के बाद एमबीए की डिग्री मिल सके.
Advertisement
एमबीए कोर्स कराने के नाम पर ठगे 1.65 लाख
कोलकाता: एमबीए कोर्स कराने का प्रलोभन देकर एक छात्र से एक लाख 65 हजार रुपये ठग लेने का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्र का नाम सौभिक कुंडू (23) है. वह बागुईहाटी के मातृ आवासन का रहनेवाला है. इस घटना के बाद उसने इसकी शिकायत सिंथी थाने में दर्ज करायी है. शिकायत पर कार्रवाई करते […]
कोलकाता: एमबीए कोर्स कराने का प्रलोभन देकर एक छात्र से एक लाख 65 हजार रुपये ठग लेने का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्र का नाम सौभिक कुंडू (23) है. वह बागुईहाटी के मातृ आवासन का रहनेवाला है. इस घटना के बाद उसने इसकी शिकायत सिंथी थाने में दर्ज करायी है. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी विश्वजीत गुच्छाइत को गिरफ्तार कर लिया है.दूसरे आरोपी की तलाश जारी है.
क्या है मामला : शिकायत में सौभिक ने पुलिस को बताया कि विश्वजीत गुच्छाइत और प्रदीप कुमार मिश्रा नामक दो युवकों से उसका परिचय हुआ था. दोनों ने उसे बताया कि न्यू अलीपुर में एक एमबीए संस्थान में उसे 2.5 लाख रुपये में दाखिला दिलवा देंगे. कोर्स पूरा होने पर इस संस्थान से उसे नौकरी भी दिये जाने का आश्वासन दिया गया.
इसके बाद उसने रुपये वापस मांगे, तो रुपये वापस नहीं किये गये. इसके बाद उसने इसकी शिकायत सिंथी थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी विश्वजीत से पूछताछ कर उसके साथ इस ठगी के धंधे में और कौन-कौन शामिल हैं, इस बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement