13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाक अधीक्षक को बकाया भुगतान कर भवन खाली करने का आदेश

केंद्रीय मुख्य सूचना आयुक्त ने की कार्रवाई गिरिडीह : स्टेशन रोड निवासी शिकायतकर्ता नवीन कुमार सेठी के मामले में केंद्रीय मुख्य सूचना आयुक्त राधा कृष्णा माथुर ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर डाक अधीक्षक गिरिडीह से बुधवार को बात की. इस दौरान उन्होंने डाक अधीक्षक कार्यालय का भवन खाली कर बकाया किराया, बकाया बिजली बिल व मकान […]

केंद्रीय मुख्य सूचना आयुक्त ने की कार्रवाई
गिरिडीह : स्टेशन रोड निवासी शिकायतकर्ता नवीन कुमार सेठी के मामले में केंद्रीय मुख्य सूचना आयुक्त राधा कृष्णा माथुर ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर डाक अधीक्षक गिरिडीह से बुधवार को बात की. इस दौरान उन्होंने डाक अधीक्षक कार्यालय का भवन खाली कर बकाया किराया, बकाया बिजली बिल व मकान के कारपेट एरिया की पुन: जांच कर एरियर के साथ भुगतान करने को कहा.
उन्होंने भवन 15 दिनों के अंदर खाली करने की बात कही. इस मामले पर नवीन कुमार सेठी ने मुख्य सूचना आयुक्त के पास डाक विभाग के खिलाफ शिकायत की थी. श्री सेठी ने बताया कि मामला महिला आयोग रांची के द्वारा उपायुक्त गिरिडीह को भी जांच के लिए भेजा गया था. इस पर अनुमंडल पदाधिकारी गिरिडीह ने भी डाक अधीक्षक गिरिडीह को कई बार पत्र लिखा था. अनुमंडल पदाधिकारी ने डाक अधीक्षक को 25.05.17 को अपने कार्यालय में बुलाकर कार्रवाई करने का आदेश दिया था. यह मामला प्रधानमंत्री कार्यालय नई दिल्ली द्वारा भी संज्ञान में लिया गया है.
छापेमारी में विदेशी शराब जब्त
उत्पाद विभाग ने बुधवार को पूरे जिले में छापेमारी अभियान चलाया. उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर बुधवार की सुबह से शाम तक चले इस अभियान में 117 लीटर बीयर, 6.75 लीटर विदेशी शराब, देशी शराब (पाउच) 12 लीटर बरामद किया गया. इस दौरान आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया. उत्पाद विभाग के पदधिकारियों ने बताया कि यह अभियान पूरे जिले में चलाया गया है. गिरफ्तार लोगों में खरगडीहा के रूपेश कुमार राय, बिरनी के बुधन राय, खुरजियो के अजय कुमार, मुफस्सिल थाना इलाके के रानीखावा के बासुदेव पंडित, मंडरो के लक्ष्मण मंडल, मंशाडीह (परसन) के सतीश साव, गंगापुर के सनोज बाउरी शामिल हैं.
विभाग की टीम ने खरगडीहा के जनता लाइन होटल उर्फ डोमनिया होटल, बाबा ढाबा उर्फ राजेश होटल में छापामारी की, यहां शराब बरामद हुई. होटल संचालक फरार हो गया. इसी तरह अवैध शराब का धंधा करने वाले राजधनवार के नकुल साव, बिरनी बरमसिया के जैनु साव व पांडव राय भी फरार है. छापेमारी अभियान में त्रिपुरारी कुमार, बैधनाथ उरांव, ललित सोरेन, अनूप कुमार, आशीष सिंह समेत विभाग के कई कर्मी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें