Advertisement
1600 डेटोनेटर व आठ सौ पावर जेल बरामद
धनवार. प्रशासन ने अवैध क्रशर व पत्थर खदानों में की छापेमारी छापेमारी अभियान से अवैध क्रशर व पत्थर खदान संचालकों में हड़कंप है. बुधवार को एसडीएम के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चला कर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री समेत अन्य सामान बरामद किया गया. राजधनवार : धनवार के पारोडीह, माधोपुर आदि गांवों में अवैध संचालित […]
धनवार. प्रशासन ने अवैध क्रशर व पत्थर खदानों में की छापेमारी
छापेमारी अभियान से अवैध क्रशर व पत्थर खदान संचालकों में हड़कंप है. बुधवार को एसडीएम के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चला कर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री समेत अन्य सामान बरामद किया गया.
राजधनवार : धनवार के पारोडीह, माधोपुर आदि गांवों में अवैध संचालित क्रशरों एवं पत्थर खदानों में बुधवार को छापेमारी की गयी. छापेमारी का नेतृत्व खोरीमहुआ एसडीएम रविशंकर विद्यार्थी ने किया. हालांकि इस दौरान क्रशर संचालक व लीज धारक गायब मिले. इस दौरान माधोपुर स्थित एक खदान के कार्यालय के पास से जमीन में गाड़ कर रखे 1600 डेटोनेटर व 800 पावर जेल तथा सील किये गये अन्य खदानों के कार्यालय से बेल्ट व तार बगैरह जब्त किया गया है.
पारोडीह में पहली हुई छापेमारी, लीजधारक मिले गायब : बुधवार लगभग बारह बजे एसडीएम के नेतृत्व में जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, डीटीओ जोगेंद्र प्रसाद, पर्यावरण नियंत्रक पदाधिकारी चंदन कुमार, वाणिज्य कर पदाधिकारी अनुपम तिग्गा, सीओ जयमंती देवगम, पुलिस निरीक्षक अनूप कुमार कर्मकार तथा धनवार थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह की टीम ने दल-बल के साथ धनवार के पारोडीह गांव से छापेमारी अभियान शुरू किया.
इस दौरान वहां सहदेव यादव, सुदामा यादव, सकलदेव यादव, मुर्तजीम अंसारी, सहदेव यादव, वीरेंद्र यादव आदि के क्रशरों खंगाला गया. वहां रखे पत्थर व गिट्टी सीज किये गये तथा कुछ के कार्यालयों को सील भी किया गया. इसके बाद पारोडीह के अनिल यादव के खदान तथा माधोपुर के महेश वर्मा के खदान में छापेमारी की गयी. स्थल से लीजधारक गायब थे.
विस्फोटक बरामदगी मामले की जांच का निर्देश : महेश वर्मा के खदान के कार्यालय के निरीक्षण के दौरान बड़ी मात्रा में पावर जेल, डेटोनेटर, क्वायल तथा दो एक्सप्लोडर बरामद हुआ. डीएमओ ने बताया कि लगभग 1600 डेटोनेटर व आठ सौ पावर जेल तथा 15 बंडल क्वायल व दो एक्सप्लोडर बरामद किया गया है.
एसडीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पदाधिकारियों को भारी मात्रा में विस्फोटक के प्रयोग का पता लगाने का निर्देश भी दिया है. एसडीएम ने इस अवैध कारोबार में जुटे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही. समाचार प्रेषण तक छापेमारी अभियान जारी था. अभियान में कई हल्का कर्मचारी, धनवार थाना के एएसआइ अजय सिंह तथा बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भी शरीक थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement