14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी में जुटा प्रशासन

भागलपुर : नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी में प्रशासन जुट गया है. शुक्रवार को डीआरडीए में मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव होगा. इस दिन कहलगांव व नवगछिया नगर पंचायत व सुल्तानगंज नगर परिषद में भी शपथ ग्रहण समारोह होगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक व नवगछिया के […]

भागलपुर : नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी में प्रशासन जुट गया है. शुक्रवार को डीआरडीए में मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव होगा. इस दिन कहलगांव व नवगछिया नगर पंचायत व सुल्तानगंज नगर परिषद में भी शपथ ग्रहण समारोह होगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक व नवगछिया के पुलिस अधीक्षक ने शांति व विधि व्यवस्था के समुचित संधारण हेतु दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सहित बलों की प्रतिनियुक्ति के संयुक्तादेश जारी कर दिये हैं.

शहर के प्रमुख आठ स्थलों पर वरीय प्रभार में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के अलावा दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी अधिकारी सुबह आठ बजे से निर्वाचन प्रक्रिया समाप्ति तक उपस्थित रहेंगे. कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर बैरियर व बैरिकेडिंग, सिविल सर्जन को एंबुलेंस व चिकित्सक, नगर आयुक्त को पीने के पानी का टैंकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी भागलपुर संपूर्ण क्षेत्र के वरीय प्रभार में रहेंगे.

कौन कहां होंगे तैनात : समाहरणालय मुख्य द्वार, उत्तरी गेट, डीआरडीए भवन के प्रवेश द्वार, अनुमंडल कार्यालय व क्यूआरटी के वरीय प्रभार में गुलाब हुसैन जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम व पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार विधि व्यवस्था अंचल तैनात रहेंगे. कचहरी चौक, मनाली चौक व व्यवहार न्यायालय के पूर्वी गेट पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी देवेंद्र कुमार दर्द व प्रदीप कुमार चौधरी तैनात रहेंगे. इसके अलावा 16 दंडाधिकारी तैनात रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें