18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व पंचायत सचिव व मुखिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

राघोपुर : थाना क्षेत्र के धरहरा पंचायत के पूर्व पंचायत सचिव व पूर्व मुखिया द्वारा लाखों रुपये की सरकारी राशि गबन कर लेने का मामला सामने आया है. जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव के कार्यालय आदेश के आलोक में दोनों के विरुद्ध थाना में कांड संख्या 102/17 दर्ज कर पुलिस द्वारा कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है. […]

राघोपुर : थाना क्षेत्र के धरहरा पंचायत के पूर्व पंचायत सचिव व पूर्व मुखिया द्वारा लाखों रुपये की सरकारी राशि गबन कर लेने का मामला सामने आया है. जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव के कार्यालय आदेश के आलोक में दोनों के विरुद्ध थाना में कांड संख्या 102/17 दर्ज कर पुलिस द्वारा कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है. जानकारी अनुसार डीएम के पंचायत शाखा कार्यालय द्वारा निर्गत पत्र पत्रांक 468-2/जीप दिनांक 16 मई 2017 में बीडीओ को निर्देशित किया गया है

कि प्रखंड के ग्राम पंचायत धरहरा में संचालित विभिन्न योजनाओं की जांच सहायक अभियंता डीआरडीए सुपौल द्वारा कराया गया था. समर्पित जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि तत्कालीन पंचायत सचिव बालक राम पासवान द्वारा योजनाओं में अग्रिम राशि लेकर कार्य नहीं कराया गया. जिसके कारण सभी 11 योजनाएं अधूरी है. दिये गये आदेश में एक सप्ताह के अंदर सचिव द्वारा अग्रिम राशि जमा नहीं किये जाने पर राशि गबन के आरोप में पंचायत सचिव के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया था.

जिसके आलोक में धरहरा पंचायत के वर्तमान पंचायत सचिव लालबहादुर कामत द्वारा राघोपुर थाना में दिये गये आवेदन के आलोक में आरोपित पंचायत सचिव बालक राम पासवान व तत्कालीन मुखिया अरुण पासवान पर पंचायत के विभिन्न योजनाओं के नाम पर राशि उठाव कर गबन के मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत कांड संख्या दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है. पंचायत सचिव पर पंचायत में संचालित योजना संख्या 01/15-16 चौदहवीं वित्त में प्राकलन की राशि 98 लाख 02 हजार 100 में अग्रिम राशि के रूप में पंचायत सचिव द्वारा 09 लाख 57हजार 500रूपये का उठाव कर लिया गया. इसी प्रकार अन्य नौ योजनाओं में तत्कालीन पंचायत सचिव व मुखिया द्वारा अग्रिम राशि का उठाव कर निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया था. कुल 11 योजनाओं में पंचायत सचिव व मुखिया द्वारा 51 लाख 94 हजार 500 रुपये का अग्रिम उठाव कर सरकारी राशि का गबन करने का आरोप लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें