9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत

सोनारी से पटमदा जा रही थी कार पटमदा : भुइयांसिनान सीआरपीएफ कैंप के पास टाटा-पटमदा मुख्य सड़क पर बुधवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को धक्का मार दिया. दुर्घटना में बाइक सवार एक महिला की मौत हो गयी जबकि तीन लोग घायल हो गये. बाइक में चार लोग सवार थे. मिली […]

सोनारी से पटमदा जा रही थी कार

पटमदा : भुइयांसिनान सीआरपीएफ कैंप के पास टाटा-पटमदा मुख्य सड़क पर बुधवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को धक्का मार दिया. दुर्घटना में बाइक सवार एक महिला की मौत हो गयी जबकि तीन लोग घायल हो गये. बाइक में चार लोग सवार थे.
मिली जानकारी के अनुसार, पटमदा की ओर जा रही कार (जेएच 05 एजे-9075) ने बाइक (जेएच 05 बीअो-3780) को धक्का मार दिया. इससे बाइक पर सवार चिंतामनी बास्के, राजी मांडी, सागेन व सलमा बास्के सड़क पर फेंका गये.
चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पास में ही स्थित सीआरपीएफ कैंप के जवान दौड़ पड़े. जवानों ने सड़क पर लहूलुहान पड़े चारों लोगों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. वहां इलाज के दौरान चिंतामनी बास्के (38) की मौत हो गयी. चिंतामनी बोड़ाम के लायलम टोला वनगोड़ा की रहनेवाली थी.
वह खेड़वा के पोलमा गांव में अपने भाई के बेटे की छट्ठी मनाकर बेटे सागेन उर्फ कौशल व दो रिश्तेदारों के साथ एक ही बाइक से लौट रही थी. दुर्घटना के बाद तेज रफ्तार में भागती कार को भुर्इयांसिनान व आस-पास के ग्रामीणों ने बाइक से पीछा
वामनी के पास बोरडीह मुख्य सड़क पर पकड़ लिया. उसे सोनारी निवासी अजय शर्मा उर्फ मुन्ना चला रहा था. मुन्ना के साथ उलीडीह मानगो के मनोज कुमार सिंह व तारकेश्वर सिंह भी सवार थे. ग्रामीणों ने कार समेत सभी सवारों को पकड़कर पटमदा पुलिस को सौंप दिया. तीनों पटमदा थाना में कार को लगा कर जमशेदपुर निकल गये. मामले में बोड़ाम थाना प्रभारी विक्रांत कुमार ने मृतका के पति चेतन बास्के के बयान पर कार के मालिक व ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मृतका चिंतामनी बास्के का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
भुइयांसिनान सीआरपीएफ कैंप के पास हुअा हादसा
भाई के बेटे की छट्ठी मनाकर लौट रही थी महिला
बाइक में चार लोग थे सवार, घायल अस्पताल में भरती
दुर्घटना में घायल चिंतामनी बास्के जिसकी एमजीएम में इलाज के दाैरान हुई मौत व क्षतिग्रस्त बाइक.
जिंदगी के लिए पेड़ जरूरी
जिंदगी के लिए पेड़ जरूरी है. इसलिए हम पौधा रोपें आैर उसकी रक्षा करें. झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को चाकुलिया स्थित केएनजे हाइ स्कूल के महावीर व्यायामशाला में आयोजित तीन दिवसीय पर्यावरण दिवस समारोह के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि उक्त बातें कहीं. राज्यपाल ने वृक्षारोपण भी िकया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें