शर्मनाक. जांच के दौरान खुली पोल, फर्जी उपस्थिति दिखायी
Advertisement
गुरुजी पचा गये छात्रों का निवाला
शर्मनाक. जांच के दौरान खुली पोल, फर्जी उपस्थिति दिखायी सभी से राशि वसूली के लिए भेजा गया नोटिस 15 प्रभारी हेडमास्टरों ने विभाग को लौटायी राशि बक्सर : जिले के 67 प्रभारी प्रधानाध्यापक फर्जी तरीके से छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बनाकर करीब साढ़े चौदह लाख रुपये की राशि डकार जाने का मामला उजागर हुआ है. यह […]
सभी से राशि वसूली के लिए भेजा गया नोटिस
15 प्रभारी हेडमास्टरों ने विभाग को लौटायी राशि
बक्सर : जिले के 67 प्रभारी प्रधानाध्यापक फर्जी तरीके से छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बनाकर करीब साढ़े चौदह लाख रुपये की राशि डकार जाने का मामला उजागर हुआ है. यह खुलासा विभागीय जांच में सामने आया है. विभाग ने दोषी पाये गये सभी को राशि वसूली के लिए नोटिस प्रभारी एचएम को थमा दिया. इसमें से पंद्रह प्रभारी प्रधानाध्यापकों ने करीब तीन लाख रुपये की राशि विभाग को लौटा दी है. जबकि अन्य अपील प्राधिकार में गये हुए हैं. आदेश मिलते ही अन्य के ऊपर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
चार बार हुई थी जांच: विभाग को बार-बार इस बात की जानकारी मिल रही थी कि जिले के कई प्रभारी प्रधानाध्यापक फर्जी तरीके छात्र-छात्राओं को उपस्थिति बनाकर सरकारी राशि हजम कर रहे है. विभाग ने प्रखंड साधन सेवियों से अक्तूबर 2016, नवंबर 2016, दिसंबर-जनवरी व फरवरी 2017 में जांच कराया. जिसमें 67 प्रभारी प्रधानाध्यापकों को फर्जी तरीके से छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बनाकर मध्याह्न भोजन की राशि हजम करने की रिपोर्ट विभाग को सौंपी. विभागीय अधिकारियों ने इसकी रिपोर्ट राज्य निदेशक जितेंद्र श्रीवास्तव को भेज दिया. तत्काल ही निदेशक की ओर से निर्देशित किया गया. कि दोषी पाये गये सभी प्रभारी प्रधानाध्यकों से राशि वसूली की जाये. इसके बाद 67 प्रभारी प्रधानाध्यापकों को राशि वसूली के लिए नोटिस थमा दिया गया.
नोटिस मिलने के बाद राशि लौटायी: विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुर प्रखंड के छह प्रभारी प्रधानाध्यापकों ने 1 लाख 96 हजार 60 रुपये की राशि विभाग को लौटा दी है. जबकि अन्य पांच प्रधानाध्यापक अपीलीय प्राधिकार में गये है. वहीं नावानगर के एक, चक्की के दो, बक्सर के एक, चौगाई के एक, राजपुर के एक, सिमरी के एक सहित पंद्रह प्रभारी प्रधानाध्यापकों ने 3 लाख 35 हजार 91 रुपये की राशि नोटिस मिलने के बाद लौटा दिया है़
जबकि अन्य 52 प्रभारी प्रधानाध्यापक अपीलीय प्राधिकार में गये हुए हैं. विभागीय सूत्रों का कहना है कि अपीलीय प्राधिकार से निर्देश प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. मध्याह्न भोजन में प्रभारी प्रधानाध्यापकों की गड़बड़ी कई बार उजागर हो चुकी है. गड़बड़ी करने वाले प्रभारी एचएम पर कार्रवाई भी की गयी है. बावजूद एचएम बच्चों के हक का खाना हजम करने से बाज नहीं आ रहे है़
67 प्रभारी एचएम ने हजम की राशि
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के 67 प्रभारी प्रधानाध्यापकों ने मिल कर 14 लाख 45 हजार 663 रुपये फर्जी तरीके से बच्चों का हिस्सा अपने नाम कर लिया है. जिसमें ब्रह्मपुर प्रखंड के ग्यारह विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने 3 लाख 99 हजार 798 रुपये मध्याह्न भोजन का हजम किया है. वहीं सदर प्रखंड के नौ प्रभारी एचएम ने मिल कर 98 हजार 205 रुपये, चक्की प्रखंड के दो प्रभारी एचएम ने दस हजार 650 रुपये, चौगाई प्रखंड के तीन प्रभारी एचएम ने 42 हजार 229 रुपये, चौसा प्रखंड के दस प्रभारी एचएम ने मिल कर 1 लाख 34 हजार 982 रुपये, डुमरांव प्रखंड के पंद्रह प्रभारी एचएम ने मिल कर 5 लाख 45 हजार 510 रुपये, इटाढ़ी प्रखंड के छह प्रभारी एचएम ने 93 हजार 782 रुपये, नावानगर प्रखंड के तीन प्रभारी एचएम ने 28 हजार 326 रुपये, राजपुर प्रखंड के चार प्रभारी एचएम ने 39 हजार 948 रुपये व सिमरी प्रखंड के चार प्रभारी एचएम ने 57 हजार 263 रुपये हजम करने में शामिल है.
दोषियों पर होगी कार्रवाई
जांच में दोषी पाये गये प्रभारी प्रधानाध्यापकों से राशि वसूलने के लिए नोटिस थमा दिया गया है. साथ ही दोषी पाये गये प्रभारी एचएम पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
सईद अंसारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मध्याह्न भोजन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement