17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो युवकों की मौत के बाद मचा कोहराम

भगवानपुर हाट : थाना क्षेत्र के चरौली में हुए सड़क हादसे में गांव के दो युवकों की मौत की सूचना जैसे ही नगवा गांव पहुंची पूरे गांव में कोहराम मच गया. घटना के बाद से कई घरों के चूल्हे नहीं जले. परिजनों की चीत्कार से पूरा वातावरण शोकाकुल हो गया था. हर कोई इस घटना […]

भगवानपुर हाट : थाना क्षेत्र के चरौली में हुए सड़क हादसे में गांव के दो युवकों की मौत की सूचना जैसे ही नगवा गांव पहुंची पूरे गांव में कोहराम मच गया. घटना के बाद से कई घरों के चूल्हे नहीं जले. परिजनों की चीत्कार से पूरा वातावरण शोकाकुल हो गया था. हर कोई इस घटना से स्तब्ध दिख रहा था. पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त थी.

ग्रामीण बस इसी की चर्चा करते हुए मिल रहे थे और शोक संतृप्त परिजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे. मालूम हो कि एनएच 101 पर मंगलवार की देर संध्या स्काॅर्पियो व बाइक में आमने-सामने भिड़ंत से नगवा गांव निवासी बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी. दोनों मृतक नुरैन आलम (20) व राणा राय (19) बताये जाते हैं जो भगवानपुर की ओर जा रहे थे.

इसी दरम्यान चोरौली पंचायत भवन के पास स्काॅर्पियो से आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस घटना में दोनों ने दम तोड़ दिया. मृत नुरैन आलम दो भाइयों में बड़ा था. उसका छोटा भाई पढ़ता है. उसके पिता विदेश में रहते हैं. पुत्र की मौत के बाद नुरैन की मां जोहरा खातून का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था. वहीं नगवा गांव निवासी राणा राय दो भाई व आठ बहनों में सबसे छोटा था.

उसकी छोटी बहन शोभा की शादी आठ जून को बसांव गांव में होनेवाली है. राणा की मौत के बाद मां लालमुनि देवी का रो-रो बुरा हाल हो गया था. वहीं, दूसरी दुर्घटनाग्रस्त बाइक पर सवार नीरज राय एवं उपेंद्र राय नगवां के रहने वाले हैं. दोनों जख्मी हैं जिनका इलाज अन्यत्र चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें