नयी दिल्ली : भीषण गरमी झेल रहे लोगों और खेती की तैयारी कर रहे किसानों के लिए राहत की खबर यह है कि मॉनसून पूरे देश में अपने तय समय पर पहुंच रहा है. अल नीनो का खतरा कम हो हुआ है.
मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून 13-14 जून तक बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल समेत उत्तरी भारत के महत्वपूर्ण राज्यों पर छा जायेगा. जम कर बारिश होगी. मौसम विभाग के महानिदेशक के जी रमेश ने कहा कि इस साल मॉनसून अच्छा रहेगा. पिछले कुछ हफ्तों में अल नीनो का खतरा कम हुआ है, जिससे परिस्थितियां अनुकूल नजर आ रही हैं. मौसम विभाग ने मंगलवार को नया अनुमान जारी किया है, जिसके तहत इस साल लॉन्ग पीरियड एवरेज 96 फीसदी से बढ़ा कर 98 फीसदी कर दिया गया है. बिहार व झारखंड में करीब 96 फीसदी बारिश का अनुमान लगाया है, जो सामान्य है.
पूर्व में यह आशंका जतायी गयी थी कि जुलाई, 2017 तक अल-नीनो भारत की सीमा तक पहुंच सकता है. इसकी वजह से मॉनसून कमजोर पड़ेगा और बारिश कम होने से सूखे जैसे हालात हो जायेंगे.