11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुकुरहुटू के कई घरों में बचे हैं सिर्फ बुजुर्ग व महिलाएं

रांची. सुकुरहुटू घटना के बाद इलाके में दहशत है. कई लोग घर बंद कर परिवार सहित अपने सगे-संबंधियों के यहां चले गये हैं. वहीं, कई लोगों ने अपने परिवार को तो छोड़ दिया है, लेकिन खुद गायब हो गये हैं. हालांकि सोमवार की रात हुई घटना के बाद से इलाके में पुलिस की गश्ती जारी […]

रांची. सुकुरहुटू घटना के बाद इलाके में दहशत है. कई लोग घर बंद कर परिवार सहित अपने सगे-संबंधियों के यहां चले गये हैं. वहीं, कई लोगों ने अपने परिवार को तो छोड़ दिया है, लेकिन खुद गायब हो गये हैं. हालांकि सोमवार की रात हुई घटना के बाद से इलाके में पुलिस की गश्ती जारी है. हालांकि पुलिस ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है.

सुरक्षा के दृष्टकोण से वहां 13 दंडाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है. सभी दंडाधिकारियों को दो शिफ्ट में जिम्मेवारी दी गयी है. दोनों शिफ्ट प्रात: आठ बजे से लेकर रात आठ बजे तक के लिए होगा. पहले शिफ्ट में आठ व दूसरे शिफ्ट में पांच दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस संबंध में डीसी मनोज कुमार ने आदेश जारी कर दिया है.

इन पदाधिकारियों को सौंपी गयी है जिम्मेवारी : पहले शिफ्ट में जिन पदाधिकारियों को जिम्मेवारी दी गयी है, उनमें सुनील चंद्र सीओ बुढ़मू, अमर प्रसाद सीओ रातू, राजेश कुमार सीओ ओरमांझी, झुन्नू कुमार मिश्रा सीओ अनगड़ा, चंद्रशेखर प्रसाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कांके, अशोक कुमार व चंचल किशोर सीआइ कांके शामिल हैं.
दूसरे शिफ्ट में इन पदाधिकारियों को मिली है जिम्मेवारी: गौतम प्रसाद साहू बीडीओ कांके, प्रभात भूषण सिंह सीओ कांके, नवीन कुमार सिन्हा प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी कांके, राजनंदन सिंह प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी कांके, एनुल हक प्रखंड कल्याण पदाधिकारी व मुकेश कुमार सिंह बीडीओ ओरमांझी शामिल हैं.
जिन्हें किया गया गिरफ्तार : विनोद साहू, दिलीप ठाकुर, आनंद साहू, कुणाल साहू, अशोक साहू, नरेश महतो, मिनहाज हुसैन, सहुल मंसूरी, इमरोज मंसूरी, जावेद अख्तर, साहिल अंसारी, जुलफान मंसूरी, इरशाद मंसूरी, कुधुस मंसूरी, नदीम सरवर, सुरेश साहू, मधुसूदन साहू, साबिद अंसारी, मो वसीम, अजहर अंसारी, प्रदीप साहू, खुर्शीद अंसारी, अलअरशद मंसूरी, तैयब मंसूरी, अफीजुल अंसारी, योगेंद्र महतो, राजेश कुमार महतो, राहुल ठाकुर, ऐहतेशाम, मो मजहर, परवेज मंसूरी, मासुक मंसूरी, इमरान हुसैन, मो इरफान अंसारी, सोहराब मंसूरी, अफरोज आलम, साकिर अंसारी, अताउल हक, मिनहाज अंसारी, रेजिवर अंसारी, मोबिन मंसूरी, विकास कुमार साहू, मोहन कुमार बैठा, योगेंद्र महतो, राजेश कुमार महतो, महाराज महतो, विकास कुमार, तपसीद मंसूरी, राजाराम महतो, एनामुल, अरमान, मो सबानिक, अब्दुल रहमान, रोहित कुमार, अब्दुल काशिर, अब्दुल रेहान, संजय महतो, सोहेल मंसूरी, आसिफ अंसारी, चांद मंसूरी और समनुर मंसूरी का नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें