मधुबनी : चिकित्सकों के साथ आये दिन हो रहे मारपीट, दुर्व्यवहार व अस्पताल में तोड़-फोड़ की घटना को सरकार अविलंब रोके. चिकित्सकों को सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराये. ताकि वे निर्भीक व तनाव रहित होकर मरीजों को बेहतर सुविधा दे सकें. उक्त बातें सदर अस्पताल के सभा कक्ष में इंडिया मेडिकल एसोसिएशन व भासा की आयोजित बैठक में अध्यक्षता करते हुए सीएस डा. अमरनाथ झा ने कही. बैठक में मंगलवार को 10 बजे से 11 बजे तक सभी चिकित्सकों द्वारा पेन डाउन स्ट्राइक किया गया. इसमें आकस्मिक सेवा में कार्यरत चिकित्सकों को वंचित रखा गया.
बैठक में क्लिनिकल एस्टेविलसमेंट व पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट में सुधार करने का मुद्दा उठाया गया. बैठक में आगामी 11 जून को आइएमए व भासा द्वारा राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित करने पर भी चर्चा की गयी. सम्मेलन में आकस्मिक सेवा में कार्यरत चिकित्सकों को शामिल नहीं करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में एसीएमओ डा. आरडी चौधरी, डीएमओ डा. सीके सिंह, डीएस डा. एएन प्रसाद, डीआइओ डा. एसपी सिंह, आइएमए अध्यक्ष डा. केके चौधरी, सचिव डा. नागेंद्र यादव, भासा के सचिव डा. आरके सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डा. डीएस मिश्रा शामिल हुए.