13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलेरो ने कई वाहनों में मारी टक्कर

दुर्घटना . तेज गति बना हादसे का कारण, टेंपोचालक सहित छह लोग जख्मी हाजीपुर/बिदुपुर : हाजीपुर- महनार मुख्य मार्ग पर बिदुपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब एक अनियंत्रित बोलेरो का चालक एक के बाद एक करके कई वाहनों में ठोकर मार दी. बोलेरो चालक नियंत्रण खाने के बाद पहले […]

दुर्घटना . तेज गति बना हादसे का कारण, टेंपोचालक सहित छह लोग जख्मी

हाजीपुर/बिदुपुर : हाजीपुर- महनार मुख्य मार्ग पर बिदुपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब एक अनियंत्रित बोलेरो का चालक एक के बाद एक करके कई वाहनों में ठोकर मार दी. बोलेरो चालक नियंत्रण खाने के बाद पहले एक टेंपो में ठोकर मारी, जिससे टेंपो का चालक सहित उस पर सवार चार लोग जख्मी हो गये.
दुर्घटना होने के बाद बोलेरो भागने के चक्कर में सब्जी विक्रेता के ठेला, दो बाइक और थाने परिसर में खड़ी एक मारुति कार में टक्कर मारी. पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार खिलवत बजरंगवली चौक के समीप हाजीपुर से तेज गति से आ रही अनियंत्रित बोलेरो ने सबसे पहले एक टेंपो में टक्कर मारा. जिससे टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. उसका चालक सहित सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए बिदुपुर पीएचसी में भरती कराया.
अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. आशा राय ने घायलों का इलाज किया. घायलों में बिदुपुर थाने के बाजितपुर गांव का संदीप कुमार एवं जुड़ावनपुर निवासी सुरेश राय को प्राथमिक उपचार के बाद हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बाजितपुर गांव के ही राधा कुमारी एवं सहदुल्लाहपुर के प्रियांशु कुमार का इलाज पीएचसी में किया गया. टेंपो का चालक और एक अन्य घायल का इलाज निजी क्लिनिक में किया गया.
शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे टेंपो सवार लोग : घायलों ने बताया कि वे लोग रजाशन गांव में अपने रिश्तेदार डोमन राय के घर एक शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे. इस दौरान सामने से आ रही बोलेरो के चालक ने ठोकर मार दी. ठोकर इतनी जोरदार थी कि टेंपो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. ठोकर मारने के बाद चालक बोलेरो लेकर मौके से भागने के क्रम में कई अन्य वाहनों में टक्कर मारी और बाद में थाने पर जाकर बोलेरो लगा दिया. स्थानीय लोगों ने उनलोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे टेंपो पर सवार लोग
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची
अनियंत्रित बोलेरो से कई वाहनों में टक्कर और आधे दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में खलबली मच गयी. अवर निरीक्षक विजय पासवान के नेतृत्व में दल बल के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर उत्तेजित लोगों को शांत कराया. पुलिस सूत्रों के अनुसार बोलेरो और टेंपो के बीच टक्कर के बाद लोगों ने बोलेरो को रोकने का प्रयास किया. चालक गाड़ी लेकर भागने के क्रम में एक सब्जी बेचने वाले ठेला में धक्का मारा और उसके बाद बिदुपुर थाना पहुंचने के क्रम में कई मोटरसाइकिल एवं गाड़ी में धक्का मारते हए थाना परिसर में खड़ी एक मारुति कार में भी ठोकर मारी.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर चालक
को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चालक रंजीत कुमार राघोपुर गांव निवासी बिलास राय का पुत्र है.घायलों का बयान दर्ज कर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.
ललन प्रसाद चौधरी, थानाध्यक्ष, बिदुपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें