सिमडेगा : पशु तस्करी के आरोप में जलडेगा पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने तस्कारों के पास से 144 मवेशी को भी जब्त कर लिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसर ओड़िशा के रास्ते जलडेगा ओड़गा होते हुए मवेशी की तस्करी लगातार हो रही थी. पुलिस को इसकी जानकारी थी. एसपी राजीव रंजन सिंह ने मवेशी तस्कर को रंगे हाथ पकड़ने की रणनीति बनाई. एसपी के आदेश पर ओड़गा थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
टीम में शामिल पुलिस के जवानों ने ओड़िशा के रास्ते भारी संख्या में मवेशी को लाते हुए पुलिस ने पहाड़टोली तालाब के पास पशु तस्कारों को दबोच लिया. तालाब के पास से पशु तस्करों से 144 मवेशी को जब्त किया गया. वहीं 8 पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया. सभी पशु तस्करी के सभी अरोपियों के विरूध ओडगा थाना में पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया है.