इस तरह 2529 स्टूडेंट्स परिणाम में संशोधन के बाद पास हुए हैं. जिले में मैट्रिक पास विद्यार्थियों का प्रतिशत जहां पहले 56.43 था, वहीं अब संशोधन के बाद 63.73 हो गया है. इनमें 8706 प्रथम श्रेणी, 8673 द्वितीय श्रेणी एवं लगभग 3473 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. करीब 13 हजार विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे हैं.
जिन स्कूलों के परिणाम बेहतर नहीं : जेकेआरआर हिंदी हाई स्कूल चिरकुंडा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बादलपुर, एनएन हाई स्कूल बागसुमा, नंदलाल इंस्टीट्यूशंस हाई स्कल, चिरकुंडा, गांधी स्मारक हाई स्कूल सिजुआ, एसएसएलएनटी प्लस टू हाई स्कूल, धनबाद.