7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉलिथीन का उपयोग रोकना हम सबकी जिम्मेवारी

प्रभात परिचर्चा. विश्व पर्यावरण दिवस पर सारठ में परिचर्चा, लोगों ने कहा पॉलिथीन के उपयोग से पर्यावरण पर बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है. हम जाने-अनजाने पृथ्वी के अस्तित्व को ही मिटाने में लगे हैं. सारठ बाजार : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्थानीय डाक बंगला परिसर में पॉलिथीन मुक्त समाज विषय पर मुखिया […]

प्रभात परिचर्चा. विश्व पर्यावरण दिवस पर सारठ में परिचर्चा, लोगों ने कहा

पॉलिथीन के उपयोग से पर्यावरण पर बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है. हम जाने-अनजाने पृथ्वी के अस्तित्व को ही मिटाने में लगे हैं.
सारठ बाजार : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्थानीय डाक बंगला परिसर में पॉलिथीन मुक्त समाज विषय पर मुखिया जयकुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रभात परिचर्चा का आयोजन किया गया. जिसमें मुखिया प्रतिनिधि, बीस सूत्री अध्यक्ष, समाजसेवी व युवा वर्ग ने भाग लिया.
लोगों ने कहा कि पॉलिथीन पर्यावरण के लिए किस प्रकार घातक है, इसकी जानकारी युवाओं को दी गई. कहा गया कि युवा वर्ग को आगे बढ़कर इसका उपयोग रोकने के लिए जागरूकता लानी होगी. सिर्फ सरकार के जिम्मे हम पर्यावरण व अपने स्वास्थ्य की अनदेखी नहीं कर सकते. प्लास्टिक थैलियों का निपटान यदि सही ढंग से नहीं किया जाता है तो वे नाली में अपना स्थान बना लेती हैं, जिसके फलस्वरूप नालियों में अवरोध पैदा होकर पर्यावरण को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बना देता है.
प्लास्टिक रसायनों से निर्मित पदार्थ है जिसका इस्तेमाल विश्वभर में पैकेजिंग के लिये होता है, और इसी कारण स्वास्थ्य तथा पर्यावरण के लिये खतरा बना हुआ है. सबों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया. परिचर्चा में शामिल लोगों ने प्लास्टिक के बजाय जूट के थैले व कागज के दोना में सामान लेने की बात कही. इस दौरान गौरांग राय आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें