विश्व पर्यावरण दिवस . जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन
Advertisement
पर्यावरण संरक्षण से ही जीवन की सुरक्षा
विश्व पर्यावरण दिवस . जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन पर्यावरण संरक्षण व ग्लाेबल वार्मिंग को लेकर पूरे विश्व में कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. जिस तेज गति से प्रदूषण फैल रहा है यह मानव जीवन के लिए घातक हो सकता है. वहीं दूसरी ओर वनों की भी धड़ल्ले से कटाई की जा रही है. […]
पर्यावरण संरक्षण व ग्लाेबल वार्मिंग को लेकर पूरे विश्व में कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. जिस तेज गति से प्रदूषण फैल रहा है यह मानव जीवन के लिए घातक हो सकता है. वहीं दूसरी ओर वनों की भी धड़ल्ले से कटाई की जा रही है. जबकि पेड़-पौधे से ही पर्यावरण संतुलित रहता है.
दुमका : प्लस टू नेशनल उच्च विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य अनंत लाल खिरहर की अध्यक्षता में विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड अधिविध परिषद के विशेष कार्य पदाधिकारी अश्विनी कुमार यादव उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ मानव जीवन के लिए नुकसानदेह है. पर्यावरण के प्रति हमें जागरूक होने की आवश्यकता है.
विशिष्ट अतिथि झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य अध्यक्ष दिवाकर महतो ने कहा कि पर्यावरण का सीधा संबंध प्रकृति से है. प्रकृति को ठीक रखने के लिए पर्यावरण के प्रति जागरूक होना होगा. प्रभारी प्राचार्य अनंत लाल खिरहर ने कहा कि पर्यावरण प्रकृति की अनुपम भेंट है. पर्यावरण को संतुलित रखने से ही हमारा जीवन सुरक्षित होगा. इस अवसर पर छात्रों के बीच के बीच भाषण, निबंध, पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. भाषण प्रतियोगिता में आदित्य कुमार प्रथम,
धर्मेंद्र कुमार द्वितीय तथा अमन कुमार ने तृतीय, निबंध प्रतियोगिता में आदित्य कुमार प्रथम, धर्मेंद्र कुमार द्वितीय तथा शिवा कुमार शर्मा तृतीय, पेंटिंग प्रतियोगिता में राकेश रंजन प्रथम, राखाल मंडल द्वितीय तथा धर्मेंद्र कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस अवसर पर अशोक कुमार, संजीत कुमार चौधरी, नागेंद्र प्रसाद साह, चंद्र चौधरी, चुड़की सोरेन, मसिल सोरेन, प्रदीप कुमार यादव आदि उपस्थित थे.
पॉलिथीन बैग से बचने की आवश्यकता की है आवश्यकता
वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा प्लस टू जिला स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्षा अमिता रक्षित, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डीफओ डॉ अभिषेक कुमार, प्रशिक्षु आइएफएस वेद प्रकाश कंबोज, आरएफओ सीताराम चौधरी, पूर्व ओएसडी डॉ मदनेश्वर नारायण चौधरी, वर्तमान ओएसडी डॉ अश्विनी कुमार यादव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर श्री गुप्ता ने कहा कि आज के युग में पर्यावारण की रक्षा करना अति आवश्यक है.
कहा कि पॉलिथीन बैग से प्रदूषण की संभावना और बढ़ जाती है. पॉलिथीन बैग से बचने की आवश्यकता है. इस अवसर पर अतिथियों द्वारा पौधारोपण भी किया. विद्यालय सभागार में स्कूली छात्रों के बीच भाषण, निबंध एवं चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में वनपाल अजीत कुमार, छक्कु मंडल, रामकृपाल शर्मा, समाजसेवी केएन सिंह, जवाहर मिश्रा, विद्यालय परिवार से डॉ रमेश मिश्र, डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह, महेंद्र राजहंस, संजय सिन्हा, रघुनंदन मंडल, नीलांबर साहा आदि उपस्थित थे.
स्कूली बच्चों ने निकाली जागरुकता रैली
क्षेत्रीय कार्यालय सह प्रयोगशाला झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. जिसमें जिला स्कूल के छात्रों द्वारा क्षेत्रीय पदाधिकारी रवींद्र प्रसाद व कर्मियों की उपस्थित में जिला स्कूल प्रांगण से रैली निकाली गयी. जो वीर कुंवर सिंह चौक, नगर थाना, टीन बजार चौक, टाटा शोरूम चौक आदि का भ्रमण करते हुए पुन स्कूल प्रांगण में समापन किया गया. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता भी उपस्थित थे.
वहीं इस अवसर पर राष्ट्रीय सीनियर सिटीजन एसोसिएशन द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता परमेश्वर झा ने किया. श्री झा ने कहा कि पेड़ पौध देव तुल्य होते हैं. जो पर्यावरण को संतुलित रखता है. कहा कि मनुष्य की जिम्मेदारी है कि वह पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण अवश्य करे. गोष्ठी में जगन्नाथ मंडल, विजय कुमार श्रीवास्तव, स्वप्न कुमार दे, संजय सिंह, सिंहेश्वर झा, हैदर अली, बाबू प्रसाद झा, कन्हैया प्रसाद वर्मा, सत्य नारायण झा, रथीनंद्र नाथ रजक, हरदेव मंडल, श्रीनाथ यादव, मदन किशोर मिश्रा आदि उपस्थित थे.
पर्यावरण संरक्षण को लेकर किया पौधारोपण
प्लस टू वेस्टर्न इंगलिश स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण दिवस मनाया गया. साथ ही छात्रों के बीच पर्यावरण से संबंधित निबंध, भाषण तथा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आर्यन कुमार ने कहा कि हम पूर्वजों के रोपे हुए पौधों का लाभ उठा रहे हैं.
उसी प्रकार हमें भी अपने आने वाली पीढ़ी के लिए पौधारोपण कर शुद्ध वातावरण बनाये. विद्यालय के सचिव अजय कुमार दुबे ने कहा कि वृक्ष पर्यावरण की जान है और शुद्ध हवा हमारा प्राण है. कहा कि अपने जन्मदिन पर हर वर्ष एक पौधारोपण अवश्य करे. मौके पर शिक्षक अर्जुन प्रसाद यादव, सुमित कुमार, गरिमा कुमारी, गजाधर, पूजा गुप्ता के अलावा छात्र नीतू कुमारी, नीला मिश्रा, दीपमाला, मो जावीर, अमन कुमार, निखिल कुमार, शिल्पी टुडू,
आर्यन कुमार आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर शहीद सरदार भागवत राउत विचार मंच के स्थापना दिवस तथा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम किया गया. इस दौरान मंच के सदस्यों ने शहीद भागवत राउत बड़ाबांध दुधानी तथा गायत्री मंदिर के समीप पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य चिंता देवी, दुधानी पंचायत के मुखिया चंद्रमोहन हांसदा, मंच के अध्यक्ष राजकुमार उपाध्याय, सचिव संदीप कुमार,
अशोक राउत, कुणाल दास, जगदेव राउत, विजय राउत, राजेश राउत, विमलेश कुमार, शंकर राउत, शुकदेव राउत, गणेश कुमार, कृष्णा झा आदि उपस्थित थे. समृद्धि स्कूल द्वारा पर्यावरण को लेकर भाषण, निबंध तथा ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. साथ ही छात्रों ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया. स्कूल के निदेशक रोहित सिंह छात्र तथा अभिभावक को पौधा लगाने का संकल्प दिलाया. मौके पर प्रतिमा, नम्रता, पूजा, अविनाश, विनोद हेंब्रम, मोहन आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement