13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो लाख की लकड़ी जब्त

सारंडा . वन विभाग ने की छापेमारी, तस्कर फरार किरीबुरू/गुवा : सारंडा के जोजोगुटु गांव में रविवार की रात करीब एक बजे वन विभाग ने छापेमारी कर दो लाख के बीजा की लकड़ी लदा एक डंपर (ओआर-09एच/8181) जब्त किया है. हालांकि लकड़ी तस्कर मौके से फरार हो गये. उक्त लकड़ी कुछ दिनों से सारंडा के […]

सारंडा . वन विभाग ने की छापेमारी, तस्कर फरार

किरीबुरू/गुवा : सारंडा के जोजोगुटु गांव में रविवार की रात करीब एक बजे वन विभाग ने छापेमारी कर दो लाख के बीजा की लकड़ी लदा एक डंपर (ओआर-09एच/8181) जब्त किया है. हालांकि लकड़ी तस्कर मौके से फरार हो गये. उक्त लकड़ी कुछ दिनों से सारंडा के ग्रामीण क्षेत्रों से साइकिल से बुरू राइका निवासी लकड़ी तस्कर राउतो सिरका व अन्य जोजोगुटु गांव निवासी गंगाराम आइंद के घर में पैसे का प्रलोभन देकर जमा करा रहे थे. बीती रात उक्त लकड़ी डंपर से रोआम स्थित जंगल के रास्ते जगन्नाथपुर लेना था. इसकी सूचना पर वन विभाग ने कार्रवाई की. गुवा के रेंजर जीएल भगत ने बताया की लकड़ी तस्करी में बड़ा रैकेट काम कर रहा है. जिस डंपर से लकड़ी तस्करी हो रही थी वह काशिया-पेचा गांव निवासी सुरदन सुरीन का है.
यह डंपर पहले ओएमएम खदान में चल रहा था. डंपर पर सुरदन का नाम भी लिखा है. क्षेत्र से 6-7 ट्रक लकड़ी तस्करी होने का अनुमान है, जो रोआम होते जगन्नाथपुर ले जाया गया है. वहीं सुरदन का कहना है कि डंपर ओड़िशा के एक व्यक्ति का है.ओएमएम खदान में डंपर चलता था, तो वह देखरेख करता था. खदान बंद होने पर मालिक गाड़ी लेकर चला गया था. जोजोगुटु निवासी गंगाराम आइंद ने बताया कि वह कुछ लोगों के कहने पर पहली बार अपने घर में लकड़ी रखने दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें