अग्रिम राशि लेकर इंदिरा आवास अधूरा रखने का मामला
Advertisement
इंदिरा आवास के 65 लाभुकों पर सर्टिफिकेट केस दर्ज हुआ
अग्रिम राशि लेकर इंदिरा आवास अधूरा रखने का मामला बीडीओ ने सीओ को उपलब्ध करायी लाभुकों की सूची बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की 10 पंचायतों में इंदिरा आवास के 65 लाभुकों ने अग्रिम राशि लेकर कार्य लंबित रखा है. ये लाभुक वित्त वर्ष 2012-13, 2013-14, 2014-15 और 2015-16 के हैं. इनके विरुद्ध नीलाम पत्र वाद […]
बीडीओ ने सीओ को उपलब्ध करायी लाभुकों की सूची
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की 10 पंचायतों में इंदिरा आवास के 65 लाभुकों ने अग्रिम राशि लेकर कार्य लंबित रखा है. ये लाभुक वित्त वर्ष 2012-13, 2013-14, 2014-15 और 2015-16 के हैं. इनके विरुद्ध नीलाम पत्र वाद दायर करने के लिए बीडीओ ललित प्रसाद सिंह ने सीओ अभय कुमार झा को 65 लाभुकों की सूची उपलब्ध करायी है. सीओ ने 65 लाभुकों पर सर्टिफिकेट केस किया है. उन्होंने बताया कि 65 लाभुकों के खिलाफ वारंट निकाला जायेगा.
उनसे सरकारी राशि वसूली जायेगी. इन लाभुकों में पाथरी पंचायत के लखी धाउड़िया, तरंगीनी नायक, लक्ष्मी देहुरी, भूतिया पंचायत के निमनी कर्मकार, बाल्ही मांडी, लपसा हांसदा, दुलाली हांसदा, गुरी सिंह, सेफाली दासी, आलोमनी दासी, कांदरी हांसदा, लक्ष्मी सोरेन, आरशु मुर्मू, साकरा पंचायत के फेदी मुंडा, सुनीता मुंडा, जलनी मुंडा, देवी मुंडा पार्वती, महेश्वरी मुंडा, खंडामौदा पंचायत की रीना मुंडा, विजय कुमार टुडू, द्रौपदी टुडू, माटिहाना पंचायत के बुलूरानी सीट, मनोरंजन देवी, पद्मावती जाना, जानकी नायक, रूइवारी मुंडा, पुरा मुंडा, सखी मुंडा, रंभा नायक, दुली मुर्मू, बुधनी मुंडा, कमला मुर्मू,
मंगल टुडू, शोभा रानी मुंडा, खुकु राणा, बहुलिया पंचायत के संध्यारानी सेनापति, सुलोचना दलाई, लक्ष्मीप्रिया गिरी, सुचित्रा दलाई, सत्यवाला दासी, मिनती खामराई, तरंगिनी बदुक, अनियााल सीट, केशरदा पंचायत के गालो हेंब्रम, अंजली मुंडा, सांडरा पंचायत के रेणु मुंडा, मीना नायक, प्रभावती माइती, भारती माहली, दुलारी हांसदा, निहारी धड़ाई, तरू बैंठा, रास बिहारी कालिंदी, वनकांटा पंचायत के मौसमी साव, जयश्री साव, कुनी सिंह, राजलाबांध पंचायत के कमलेश्वर नायक, कर्मा पातर, भारती बेसरा आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement