बिक्रमगंज : नगर थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में अंगरेजी शराब बरामद की. थानाध्यक्ष अकरम अंसारी ने बताया कि रविवार को ही भारी मात्रा में शराब आने की सूचना मिल चुकी थी. इसके लिए पुलिस ने सघन अभियान चलाया. इसका परिणाम हुआ कि एक साथ सैकड़ों पेटी अंगरेजी शराब बरामद की गयी. शराब तराड़ी थाना क्षेत्र से 10 मीटर पहले शिवपुर के बधार में एक सूखे कुएं से बरामद की गयी
पुलिस ने कुएं से सैकड़ों पेटी विदेशी शराब बरामद की
बिक्रमगंज : नगर थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में अंगरेजी शराब बरामद की. थानाध्यक्ष अकरम अंसारी ने बताया कि रविवार को ही भारी मात्रा में शराब आने की सूचना मिल चुकी थी. इसके लिए पुलिस ने सघन अभियान चलाया. इसका परिणाम हुआ कि एक साथ सैकड़ों पेटी अंगरेजी शराब बरामद की गयी. शराब तराड़ी […]
हालांकि इस मुहिम में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी पर अभियान जारी है. पुलिस को जल्द सफलता मिलेगी.
उन्होंने बरामद शराब की मुकम्मल जानकारी अगले सुबह देने की बात कही, पर अनुमानित आंकड़ा हजारों बोतल की लगायी जा रही है. जिसे एक ट्रैक्टर, एक जीप और उत्पाद विभाग के एक जिप्सी में भर कर थाने में लायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement