साहिबगंज : शहर के प्रेमनगर गोलीकांड मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस ने बीती शाम कटिहार में छापेमारी की. हालांकि छापेमारी में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. छापेमारी दल में जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी परशुराम पासवान व एसआइ यशवंत सिंह शामिल थे.
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि गोलीकांड के आरोपित विक्की मंडल, भीमा मंडल व संजय मंडल कटिहार व मनिहारी इलाके में छुपे हुए हैं. इस सूचना पर प्रभारी एसपी ललन प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम कटिहार रवाना हुई. आरोप है कि बीते 20 मई को प्रेमनगर में शिवा कुमार चौधरी को जान मारने की नीयत से विक्की मंडल, भीमा मंडल, संजय मंडल समेत पांच लोगों ने गोली फायरिंग की थी.