पुपरी/नानपुर : तीन दिन पूर्व पिटायी से जख्मी नानपुर थाना क्षेत्र के कौरिया रायपुर निवासी हुस्न बानो की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गयी. रविवार को कौरिया रायपुर गांव शव के पहुंचते हीं कोहराम मच गया. वहीं घटना पर सवाल उठने लगा है.
Advertisement
हुस्न बानो की इलाज के दौरान पटना में हुई मौत
पुपरी/नानपुर : तीन दिन पूर्व पिटायी से जख्मी नानपुर थाना क्षेत्र के कौरिया रायपुर निवासी हुस्न बानो की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गयी. रविवार को कौरिया रायपुर गांव शव के पहुंचते हीं कोहराम मच गया. वहीं घटना पर सवाल उठने लगा है. नानपुर थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया की पटना के पीरबहोर […]
नानपुर थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया की पटना के पीरबहोर थाने की पुलिस ने हुस्नबानो का बयान दर्ज किया है. वहीं शव का पोस्टमार्टम पटना में हीं हुआ है. बयान व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. मृतका की भाभी रुखसाना खातून के अनुसार हुस्न बानो की शादी मोहनी गांव में हुई थी. नि:संतान होने की वजह से उसका पति समेत ससुरालियों से बनाव नहीं था. लिहाजा वह कौरिया रायपुर स्थित मायका में रहती थी. वहीं संपत्ति को लेकर उसकी बुआ से विवाद चल रहा था. बुआ द्वारा अक्सर हत्या की धमकी दी जा रहीं थी. 2 जून को हुस्न बानो के साथ रुखसाना खातून महुआ गाछी गयी थी.
गांधी चौक के पास टेंपो पर सवार 10-15 लोग पहुंचे और जबरन हुस्न बानों को उठा कर ले गए. रुखसाना खोजती रहीं लेकिन पता नहीं चला. बाद में पता चला की हुस्न बानों का महुआगाछी के डॉ रमा शंकर प्रसाद के क्लिनिक में इलाज जारी है. जहां वह पहुंची वह बेहोश हालात में पड़ी थी. उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सक ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. जहां से चिकित्सक ने पटना रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
नानपुर थाना के रायपुर स्थित मायका में पहुंचा शव
15 दिन पूर्व कुछ लोग उठा कर
ले गए थे हुस्न बानो को
मारपीट कर किया था गंभीर रूप से जख्मी
इलाज बाद चिकित्सक ने किया
था पटना रेफर
नि:संतान होने की वजह से प्रताड़ना से तंग हुस्म बानो रहती थी मायके में
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement