11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड को विकसित बनायेंगे

कुड़ू के सलगी में दामोदर महोत्सव का आयोजन, सीएम ने कहा जीवन बचाना है, तो नदियों को प्रदूषणमुक्त करे लोहरदगा में दरी कालीन उद्योग लगेगा कुडू-लोहरदगा : प्रखंड के सलगी मैदान में आयोजित दामोदर महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जल ही जीवन है. बगैर नदियों को […]

कुड़ू के सलगी में दामोदर महोत्सव का आयोजन, सीएम ने कहा
जीवन बचाना है, तो नदियों को प्रदूषणमुक्त करे
लोहरदगा में दरी कालीन उद्योग लगेगा
कुडू-लोहरदगा : प्रखंड के सलगी मैदान में आयोजित दामोदर महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जल ही जीवन है. बगैर नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाये जीवन को बचाना मुश्किल हो सकता है. महिलाओं को सशक्त बनाये बगैर राज्य का विकास असंभव है. राज्य में महिलाओं को हुनरमंद बनाने के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी बोर्ड का गठन जल्द होगा. इसके तहत गांव, प्रखंड, जिला एवं प्रमंडल स्तर पर एक एक महिलाओं को प्रशिक्षित कर 15-15 महिलाओं के ग्रुप को हुनरमंद बनाने का काम राज्य सरकार जल्द करेगी.
बेटियों के संरक्षण के लिए सरकार ने नारा दिया है कि पहले पढ़ाई, इसके बाद विदाई. राज्य को अगले तीन-चार वर्षों के अंदर एक विकसित राज्य बनाने का खाका तैयार हो गया है. मोमेंटम झारखंड के तहत दो माह में 700 करोड़ रुपये का निवेश विभिन्न कंपनियों द्वारा शुरू हो गया है. लोहरदगा में दरी कालीन उद्योग लगाने के लिए सरकार कृत संकल्प है. इसके लिए सरकार महिलाओं को उनके घर में रोजगार देकर उन्हें समृद्ध बनाया जायेगा. अज्ञानता के कारण गांवों में डायन बिसाही, ओझा गुनी के तहत हत्या जैसी अपराधिक घटनाएं हो रही है. जिला प्रशासन को सख्त आदेश दिया गया है कि कही भी डायन बिसाही की सूचना मिले. तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाये
.
मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि झारखंड एक अमीर राज्य है. राज्य के गर्भ में अकूत खनिज संपदा है, लेकिन गरीबी राज्य के गोद में पल रही है. गरीबी को दूर करने के लिए सरकार ने प्रयास प्रारंभ कर दिया है. राज्य सरकार की प्राथमिकता झारखंड के 33 हजार गांवों तक विकास की किरण पहुंचाना है. लोहरदगा में पर्यटन ही असीम संभावना है.
लोहरदगा के अति पिछड़े पेशरार में विकास की किरण पहुंच गयी है. विकास बगैर शांति के नहीं हो सकता है. सलगी पूर्ण विकसित पंचायत बनेगी. राज्य के सभी लोगों को संकल्प लेने की जरूरत है कि ना गंदगी करूंगा और ना करने दूंगा. नदियां हमारी लोक माता है. मौके पर पहुंचे केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि राज्य का विकास के लिए सरकार कृतसंकल्प है.
केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर राज्य को विकास के पथ पर ले जा रहे हैं. देवनद दामोदर इस क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है. इसे प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है. राज्य के खाद्य आपूर्ति सह संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने कहा कि देवनद दामोदर को प्रदूषण मुक्त बनाने का जो बीड़ा उठाया गया था वह साकार होने वाला है. नदियां जब पहाड़ी इलाके से मैदानी इलाके में उतरती है, तो इसकी महत्ता बढ़ जाती है जैसे गंगा नदी को हरिद्वार में इसी प्रकार दामोदर देवनद को चंदवा से लेकर पं. बंगाल के पंचेत तक काफी महत्व है. बोकारो स्टील प्लांट से निकलने वाली दो नालों से नदी में गंदा पानी गिराया जा रहा है.
इसे हटाने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की मांग हो चुकी है. गंगा दशहरा के मौके पर 30 स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. 4 जून से देवनद दामोदर प्रदूषण समीक्षा यात्रा का शुभारंभ किया गया है. इसका उदेश्य देवनद को एक वर्ष के अंदर प्रदूषण मुक्त करना है. इससे पहले सलगी पहुंचने पर मुख्यमंत्री सहित सभी अतिथियों का जिला प्रशासन के द्वारा स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन द्वारा लगाये गये पर्यटन गैलेरी का फीता काटकर उदघाटन एवं जिले में पर्यटन की असीम संभावनाओं से संबंधित प्रदर्शनी का निरीक्षण किया.
विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगा कर दी जानकारी
कुडू- लोहरदगा. सलगी में आयोजित दामोदर महोत्सव के मौके पर विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाया गया था. इनमें यूनियन बैंक, ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, जिला ई गवर्नेंस सोसाइटी, जिला पशुपालन विभाग, श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग, कैशलेश, दरी कालीन उद्योग, अग्र परियोजना, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, सर्वशिक्षा अभियान, भूमि संरक्षण, हिंडालको, गव्य विकास, बाल विकास परियोजना, मत्स्य विभाग, जिला उद्योग केंद्र, जिला उद्यान विभाग, कृषि एवं सहकारिता, अविराम ग्रामीण स्वयं सेवी संस्था, समेकित विकास विभाग, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मनरेगा, किसान विभाग, जिला स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री उज्वला योजना, अर्श ग्रामीण इंडेन एजेंसी, नवा बिहान जिला साक्षरता समिति सहित अन्य स्टॉल लगाया गया था. मौके पर भूमि संरक्षण विभाग द्वारा 256 लाभुकों के बीच सिंचाई पंप वितरण कार्य को स्वीकृति दी गयी.
अर्श ग्रामीण इंडेन एजेंसी कुडू द्वारा 236 महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलिंडर का वितरण किया गया. मौके पर सीडीपीओ सानिया मंजूल, मनरेगा बीपीओ अरविंद रौशन, नवा बिहान के राजेंद्र उरांव, समीद अंसारी, अर्श ग्रामीण के ओमकार साहू, स्वास्थ्य विभाग के डॉ ओपी गुप्ता, डॉ राजमोहन खलखो, डॉ सुलामी होरो सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें