कोलकाता : 22 मई को नवान्न अभियान में शामिल एक माकपा कार्यकर्ता की मौत हो गयी. मृतक का नाम बबलू बोस (60) था. वह दक्षिण दमदम के वार्ड नंबर 21 अंतर्गत नयापट्टी इलाके का निवासी था. माकपा ने आरोप लगाया कि नवान्न अभियान के दौरान उनके सिर पर चोट लगी थी. उन्होंने चोट को गंभीरता से नहीं लिया. अभियान में पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ दूसरे दिन निकाली गयी रैली में बबलू बोस अचानक बेहोश होकर गिर गये.
चिकित्सीय जांच के बाद पता चला कि उन्हें सेरिब्रल स्ट्रोक हुआ है. उनका इलाज आरजीकर अस्पताल में चल रहा था. रविवार सुबह उनका निधन हो गया. उनके शव को नागेरबाजार स्थित माकपा दमदम जोनल कमेटी के कार्यालय में लाया गया. श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शव महानगर स्थित माकपा राज्य कमेटी के कार्यालय लाया गया. यहां माकपा के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
वामो आज मनायेगा धिक्कार दिवस : वाममोरचा चेयरमैन विमान बसु ने कहा कि राज्य सरकार जनहित से जुड़े आंदोलनों को दबाने की कोशिश कर रही है. पुलिस का सहारा लिया जा रहा है.
बबलू बोस के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए बसु ने कहा कि सोमवार को पूरे राज्य में वाममोरचा की ओर से धिक्कार दिवस का पालन किया जायेगा. माकपा के प्रदेश सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने कहा कि मृतक के परिजन की ओर से बबलू बोस के शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की गयी है. उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन में साहस है तो वह उसका पोस्टमार्टम कराये. बता दें कि पार्टी ने लगाया गया है कि नवान्न अभियान के दौरान हुए लाठीचार्ज में बबलू बोस के सिर पर चोट लगी थी.