कोलकाता़ : उत्तर 24 परगना जिले के बसीरहाट महकमा अधीन संदेशखाली ब्लाॅक के जेलिखाली गांव में शनिवार को तृणमूल के दो गुटाें के बीच हुई हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी और तीन लाेग घायल हुए थे. रविवार सुबह ग्रामीणों ने मृतक मिजामुद्दीन मोल्ला का शव सड़क पर रख प्रदर्शन किया.
वह आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन खत्म किया. रविवार दोपहर तक पुलिस पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. गांव में तनाव के मद्देनजर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.