वर्ष 2014 के संसदीय चुनाव में डय़ूटी के दौरान हो गयी थी मौत
स्थानीय प्रशासन की पहल पर चुनाव आयोग ने किया इसका भुगतान
अंडाल. अंडाल प्रखंड अंतर्गत उखड़ा ग्राम पंचायत के वाजपेयी मोड़ के निकट स्थित आइएनटीटीयूसी कार्यालय में समारोह आयोजित कर संसदीय चुनाव के दौरान मृत बस कर्मी चंदन मंडल की पत्नी मंगला मंडल को मुआवजे के रूप में दस लाख रुपये का चेक सौंपा गया.
सनद रहे कि वर्ष 2014 में हुए संसदीय चुनाव में ड्यूटी में रहे मिनी बस कर्मी चंदन मंडल की मौत दुर्गापुर अनुमंडल के दुर्गापुर मेन थाना अंतर्गत विरया फांड़ी इलाका में हो गयी थी. उसके परिजनों को मुआवजे के भुगतान की मांग को लेकर उखड़ा अंचल के टीएमसी नेता एवं उखड़ा बस एसोसिएशन के सचिव राजू मुखर्जी ने दुर्गापुर के महकमाशासक, अंडाल के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं चुनाव आयोग को पत्र लिखा था. जिसके बाद मृतक चंदन की पत्नी मंगला को चुनाव आयोग द्वारा मुआवजे के तौर पर दस लाख रूपया का चेक दिया गया था.
रविवार को आयोजित सादे समारोह में राजू मुखर्जी ने यह चेक मंगला को सौंपा. मौके पर मिनी बस ऑनर्स एसोसिएशन के शांति मंडल एवं शांति बनजीर्, अंडाल पंचायत समिति के सदस्य सोरेन सहगल एवं बंकोला एरिया के केकेएससी के अध्यक्ष दुर्गादास मजूमदार आदि उपस्थित थे. श्री मुखर्जी ने कहा कि बस कर्मी की पत्नी को मुआवजे के रु प में दस लाख रुपये मिलने से काफी संतोष मिला है. उससे उसको बहुत मदद मिलेगी. इसमें बस ऑनर्स एसोसिएशन, सहयोगियों एवं स्थानीय प्रशासन ने बहुत सहयोग रहा.