13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर टॉपर विवाद : गणेश के स्कूल के पूर्व सचिव हेडमास्टर व क्लर्क गिरफ्तार

संजय गांधी हाइस्कूल से गणेश ने दोबारा िकया था मैिट्रक शिवाजीनगर : इंटर आर्ट्स टॉपर फर्जीवाड़े में संजय गांधी हाइस्कूल, लक्ष्मीिनया, शिवाजीनगर के पूर्व सचिव राम कुमार चौधरी, उनकी पत्नी हेडमास्टर देवी कुमारी व पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. पटना, रोसड़ा व शिवाजीनगर पुलिस की टीम शनिवार की रात करीब 10 बजे गिरफ्तार […]

संजय गांधी हाइस्कूल से गणेश ने दोबारा िकया था मैिट्रक
शिवाजीनगर : इंटर आर्ट्स टॉपर फर्जीवाड़े में संजय गांधी हाइस्कूल, लक्ष्मीिनया, शिवाजीनगर के पूर्व सचिव राम कुमार चौधरी, उनकी पत्नी हेडमास्टर देवी कुमारी व पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पटना, रोसड़ा व शिवाजीनगर पुलिस की टीम शनिवार की रात करीब 10 बजे गिरफ्तार करने के बाद तीनों को अपने साथ पटना ले गयी. बताया जाता है कि उनका पुत्र इस स्कूल में क्लर्क है. इसी स्कूल से इंटर आर्ट्स टॉपर गणेश कुमार ने 2015 में अपनी जन्मतिथि बदल कर दोबारा मैट्रिक की परीक्षा दी थी. गणेश कुमार और इस स्कूल में उसका नामांकन कराने वाले दलाल संजय कुमार को पटना पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात नौ बजे के आसपास एक स्काॅर्पियो से पटना, रोसड़ा, शिवाजीनगर पुलिस संजय गांधी हाइस्कूल परिसर पहुंची अौर हेडमास्टर देवी कुमारी व पूर्व सचिव पति राम कुमार चौधरी के घर व रहने के ठिकानों की पूरी जानकारी ली और फिर रोसड़ा के लिए रवाना हो गयी. शारदा नगर, रोसड़ा पहुंच कर टीम ने हेडमास्टर देव कुमारी और उसके पुत्र को गिरफ्तार किया और दोनों को लेकर फिर लक्ष्मीनिया आयी. जैसे ही हेडमास्टर के पति व पूर्व सचिव राम कुमार चौधरी घर के बाहर निकले, उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया. ओपी प्रभारी उदय कुमार सिंह ने विद्यालय की हेडमास्टर सहित पति व पुत्र की गिरफ्तारी होने के बारे में बताया, जबकि रोसड़ा के डीएसपी अजित कुमार ने दो लोगों के हिरासत में लेने की बात कही. ग्रामीणों की मानें, तो उक्त विद्यालय 1988 के आसपास बेहतर तरीके से संचालित हो रहा था. इधर विद्यालय कभी-कभार खुलता था.
हेडमास्टर देव कुमारी : संजय गांधी हाइस्कूल की हेडमास्टर देव कुमारी अपनी पंचायत में न्याय मित्र के रूप में काम कर रही थी. लेकिन, हेडमास्टर बनने के बाद ग्रामीणों के विरोध पर न्याय मित्र का पद को छोड़ना पड़ा. इस स्कूल में हेडमास्टर बनने से पूर्व वह दलसिंहसराय में किसी स्कूल से भी जुड़ी थीं. वकालत भी कर चुकी है.
पूर्व सचिव आरके चौधरी : राम कुमार चौधरी पूर्व में किसान मजदूर राम करण शिवाजीनगर के सचिव के पद पर थे. इसी बीच संजय गांधी हाइस्कूल के तत्कालीन सचिव प्रमोद नारायण चौधरी का निधन हो गया. इसके बाद वह इस स्कूल के सचिव बने. श्री चौधरी भाकपा से जुड़े रहे हैं.
क्लर्क गौतम कुमार : गौतम रोसड़ा में रह कर पढाई करता है. ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल के क्लर्क रामदुलार चौधरी हुआ करते थे. लेकिन, इधर कुछ समय से गौतम को वहां का क्लर्क बनाया गया है. गौतम अधिकतर समय रोसड़ा में ही रहा करता है.
गणेश के इंटर कॉलेज के सचिव भाजपा नेता व उनका बेटा भूमिगत
गणेश 2017 में जिस रामनंदन सिंह जगदीप नारायण इंटर काॅलेज, चकहबीव से दोबारा इंटर परीक्षा देकर आर्ट्स टाॅपर बना, वह स्कूल भाजपा नेता जवाहर प्रसाद सिंह का है. इसमें उनके बेटे अभितेंद्र ही प्रभारी प्राचार्य हैं. जवाहर प्रसाद भाजपा के टिकट पर 1985 व 1990 में कल्याणपुर से िवस चुनाव लड़ चुके हैं. प्राथमिकी के बाद बाप-बेटे भूमिगत हैं.
केरल-कर्नाटक के तर्ज पर बिहार में भी 60% प्राप्तांक पर मिल सकते हैं 15 बोनस अंक
पटना : केरल-कर्नाटक के तर्ज पर बिहार में भी मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में छात्र-छात्राओं को बोनस अंक दिये जा सकते हैं. केरल-कर्नाटक में 60% अंक लाने वाले परीक्षार्थियों को 15 बोनस अंक दिये जाते हैं. वहीं, सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड में 75% अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को भी 15 अंक मिलते हैं. बिहार सरकार इसी पद्धति को प्रदेश में भी लागू करने की तैयारी कर रही है. प्रदेश की माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा की बेहतरी के लिए तैयार हो रहे रोड मैप में इसे रखने की तैयारी की जा रही है. बिहार बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट का प्रतिशत सीबीएसइ, आइसीएसइ समेत दूसरे बोर्ड की तुलना में कम रहता है. इस वजह से बिहार के बच्चे प्रदेश के बाहर अच्छे शिक्षण संस्थानों में नामांकन कराने से चूक जाते हैं.
ऐसे में राज्य सरकार ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को दूसरे राज्यों के बोर्ड में दिये जाने वाले बोनस अंक का भी अध्ययन करने को कहा है. शिक्षा विभाग के सूत्रों की मानें, तो जिन राज्यों में बोर्ड अलग से बोनस अंक देता है, उसके बारे में जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी. उन राज्यों में कैसे ये बोनस अंक दिये जाते हैं, उसे हाइ-प्लस टू की शिक्षा के सुधार के लिए तैयार हो रहे रोड मैप के ब्लू प्रिंट में डाला जायेगा. इसके बाद इस ब्लू प्रिंट को प्रेजेंटेशन के जरिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने रखा जायेगा और इसे अंतिम रूप दिया जायेगा.
फिलहाल बिहार बोर्ड पास करने के लिए देता है आठ अंक का ग्रेस : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति फिलहाल मैट्रिक और इंटर परीक्षा में आठ-आठ नंबर का ग्रेस अंक देती है. कोई परीक्षार्थी अगर एक विषय में फेल हो रहा है और अंक पासिंग मार्क्स 30 से कम आ रहे हैं, तो उसे आठ अंक तक का ग्रेस मिलता है.
वहीं, अगर कोई परीक्षार्थी दो विषयों में फेल हो रहा है और उसे 26-26 अंक ही आ रहे हैं, तो दोनों विषयों में चार-चार अंक का ग्रेस दिया जाता है. पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति डिविजन में भी पांच नंबर का ग्रेस देती थी. कोई परीक्षार्थी पांच नंबर से फर्स्ट या सेकेंड डिविजन से चूक रहा होता था, तो उसे ये ग्रेस मार्क्स मिलते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें