Advertisement
29 सड़कों के चौड़ीकरण की डीपीआर तैयार
नाबार्ड देगा पैसा, आठ सौ करोड़ होंगे खर्च पटना : राज्य की 29 जिला सड़कों को नाबार्ड के सहयोग से चौड़ीकरण किया जायेगा. इसके लिए सड़कों की डीपीआर तैयार हो गयी है. सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए नाबार्ड से स्वीकृति लेने का काम बाकी है. सड़कों के निर्माण पर 800 करोड़ […]
नाबार्ड देगा पैसा, आठ सौ करोड़ होंगे खर्च
पटना : राज्य की 29 जिला सड़कों को नाबार्ड के सहयोग से चौड़ीकरण किया जायेगा. इसके लिए सड़कों की डीपीआर तैयार हो गयी है. सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए नाबार्ड से स्वीकृति लेने का काम बाकी है. सड़कों के निर्माण पर 800 करोड़ खर्च होंगे. पथ निर्माण विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के एक्शन प्लान में 49 जिला सड़कों कोचिह्नित किया गया है. इसमें 29 सड़कों के चौड़ीकरण का काम नाबार्ड के सहयोग से होना है.
चिह्नित सड़कों में दक्षिण बिहार की 16 व उत्तर बिहार की 13 सड़कें शामिल है. नाबार्ड से स्वीकृति मिलने के बाद सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी. जानकारों के अनुसार प्रक्रिया पूरी होने में लगभग दो माह लगेंगे. सड़कों के निर्माण में नाबार्ड से 80 फीसदी ऋण मिलेगा, जबकि 20 फीसदी राज्य सरकार खर्च करेगी. नाबार्ड के सहयोग से 374 किलोमीटर सिंगल लेन को चौड़ा किया जायेगा. इन सड़कों का विस्तार होने से 15 जिले के लोगों को आवागमन की सुविधा बढ़ेगी. दक्षिण बिहार में 204 किलोमीटर व उत्तर बिहार में 170 किमी सिंगल लेन साढ़े पांच मीटर चौड़ा हो जायेगा.
15 जिलों में बढ़ेगी सुविधा
सड़कों का विस्तार होने से 15 जिले में आवागमन की सुविधा बढ़ेगी. भागलपुर में गोराडीह-मोहनपुर व शिवनारायणपुर-रामपुर रोड, भभुआ में बारे-सोनहन रोड, हरिहर मोड़ से जिगनी पुल व भभुआ-जिगनी पुल रोड, सासाराम में निमियाडीह-चितौली, नालंदा में सैबा बेलछी- कतरीसराय रोड, हिलसा-बंशीबिगहा रोड, औरंगाबाद में सिन्हा कॉलेज से रफीगंज रोड व देव बेलसारा-करहारा रोड, जहानाबाद में सकुराबाद-घेनजन रोड, नेहालपुर-शकुराबाद, टेहटा- कुर्था, साहोबिगहा-धमपुर रोड, मखदुमपुर-पायीबिगहा रोड, व चंधरिया-घोसी रोड शामिल है.
उत्तर बिहार में अररिया में नासिर चौक-बेलवा दियारी, चंद्रदेई बनगामा-मरियारी रोड, दरभंगा में बठिया- नारायण रोड, जतमलपुर-हथौड़ी रोड, गोपालगंज में कोइनी-गौसिया रोड, खगड़िया में खगड़िया- करूआ मोड़ रोड, मधेपुरा में बैजनाथपुर-गम्हरिया, मुजफ्फरपुर में औरासइ-कटाई रोड, सहरसा में फतेहपुर-बरियाही, बलवाहाट अंधरी सकरी पूर्वी कोसी बांध पर, व सोनबरसा-ग्वालपाड़ा रोड, सीतामढ़ी में कुसमारी-खैरवा रोड, सीवान में अफरद-गोरिया कोठी रोड शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement